Begusarai: शिक्षा विभाग की सख्ती को नजरअंदाज कर रहे शिक्षक, एक स्कूल में लेटकर मोबाइल चलाते दिखे मास्टर साहब

चेरिया बरियारपुर (बेगूसराय): शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक के द्वारा विद्यालय में पठन-पाठन सुचारू रूप से चलाने के लिए नए-नए फरमान जारी किए जा रहे हैं। इसका सकारात्मक असर भी देखा जा रहा है। परंतु, इतनी सख्ती के बावजूद कुछ शिक्षक ऐसे हैं, जो अपनी मनमानी से बाज नहीं आ रहे हैं।
ऐसा ही मामला चेरिया बरियारपुर प्रखंड परिसर स्थित उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय, प्रखंड कॉलोनी से मिला। यहां शिक्षक बेंच पर लेटकर मोबाइल चलाते हुए नजर आते हैं, तो कभी शिक्षक वर्ग कक्ष से कुर्सी हटने के बाद बेंच पर ही बैठकर वर्ग संचालन करते नजर आ रहे हैं।
इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित हुआ वीडियो
इस तरह का एक वीडियो इंटरनेट मीडिया पर तेजी से प्रसारित हो रहा है। हालांकि, इस वीडियो की पुष्टि दैनिक जागरण नहीं करता है। इतना ही नहीं, उक्त विद्यालय में शिक्षक की मनमानी के चलते बच्चों की क्लास खाली रहती है।
बताते चलें कि विगत दिनों उक्त विद्यालय का निरीक्षण डीएम, डीईओ एवं डीपीओ कर चुके हैं। डीएम ने विद्यालय के प्रधान को व्याप्त अव्यवस्था को लेकर जमकर फटकार लगाई थी। डीपीओ ने स्पष्टीकरण भी मांगा है।
इसके बावजूद, विद्यालय की व्यवस्था में कोई सुधार नजर नहीं आ रहा है। इस तरह की स्थिति रहने पर सवाल उठना लाजिमी है कि क्या इन शिक्षकों में अधिकारियों का कोई खौफ नहीं है।