जीडी कॉलेज शिक्षक संघ के अध्यक्ष प्रो. अंजनी तो सचिव बने डॉ. उपेन्द्र

gd college teachers association president
Publish : 07-09-2022 6:10 PM Updated : 07-09-2022 12:40 PM
Views : 117

बेगूसराय : गणेशदत्त महाविद्यालय में शिक्षक संघ का चुनाव मंगलवार को निर्विरोध रूप से संपन्न हुआ। इसके तहत गणेशदत्त महाविद्यालय शिक्षक संघ के नए अध्यक्ष के रूप में प्रो. अंजनी कुमार चुने गये। जबकि सचिव पद की जिम्मेवारी डॉ. उपेंद्र कुमार को सौंपी गयी। मुख्य चुनाव अधिकारी डॉ. नौशाद आलम ने बताया कि त्रिसदस्यीय चुनाव समिति में शामिल डॉ. नौशाद आलम, प्रो. बिपिन कुमार, डॉ. सुधीर चन्द्र वर्मा द्वारा चुनाव की प्रक्रिया के लिए नोटिफिकेशन किया गया। इसके तहत मंगलवार को चुनाव के लिए एक मात्र पैनल द्वारा नामांकन के लिए सूचना निकाली गई। इसमें निर्विरोध रूप से सभी शिक्षकों द्वारा शिक्षक संघ का चुनाव कर लिया गया। इसमें अध्यक्ष के रूप प्रो. अंजनी कुमार, उपाध्यक्ष डॉ. बिपिन कुमार, सचिव डॉ. उपेन्द्र कुमार, संयुक्त सचिव डॉ. जितेंद्र कुमार, कोषाध्यक्ष प्रो. केतन कुमार का चयन किया गया। जबकि कार्यकारिणी सदस्य के रूप में डॉ. अभिमन्यु प्रसाद, डॉ. प्रियंका कुमारी, प्रो. श्रवसुमी कुमारी, डॉ. सुनील कुमार सिंह ए, प्रो. रजनीश कुमार, पदेन सदस्य के रूप में डॉ. अभिषेक कुन्दन और संरक्षक के रूप में डॉ. सचिदानंद सिंह शामिल किये गये। इस अवसर पर नव निर्वाचित सदस्यों को संघ की ओर से माला पहनाकर स्वागत किया गया। नवनिर्वाचित सदस्यों को शुभकामनाएं देते हुए महाविद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ. राम अवधेश कुमार ने कहा नई कमेटी शिक्षकों के हित के लिए सजग होकर काम करती रहेगी। उन्होंने उम्मीद जताया है कि इससे शिक्षकों के जो वाजिब हक हैं उसके लिए आवाज उठाएंगे।

    Bihar News: सरकारी स्कूल से 15 दिन गायब रहने वाले बच्चों का

    Bihar News: सरकारी स्कूल से 15 दिन गायब रहने वाले बच्चों का

    03-09-2023 4:15 PM
    Admit Card: चालीस प्रतिशत परीक्षार्थियों का त्रुटिपूर्ण एडमिट कार्ड

    Admit Card: चालीस प्रतिशत परीक्षार्थियों का त्रुटिपूर्ण एडमिट कार्ड

    04-08-2023 6:09 PM
    KK Pathak Effect :

    KK Pathak Effect : 'महिला टीचर भड़काऊ कपड़े पहनकर न आएं स्कूल..

    29-07-2023 11:18 PM
    स्कूल आने से पहले सलामती की दुआएं मांगते हैं बच्चे:जर्जर हो चुका

    स्कूल आने से पहले सलामती की दुआएं मांगते हैं बच्चे:जर्जर हो चुका

    27-07-2023 7:09 PM