Admit Card: चालीस प्रतिशत परीक्षार्थियों का त्रुटिपूर्ण एडमिट कार्ड

Publish : 04-08-2023 6:09 PM
Updated : 04-08-2023 6:09 PM
Views : 60
Begusarai News: स्नातक पार्ट 1 सत्र 2022-25 की परीक्षा शुक्रवार से शुरू हो रही है। लेकिन 35 से 40% परीक्षार्थियों का एडमिट कार्ड विश्विद्यालय स्तर से त्रुटिपूर्ण जारी किया गया है। इससे छात्र छात्रा काफी परेशान हैं। किसी के एडमिट कार्ड में नाम गलत है तो किसी परीक्षार्थी का फोटो गलत। किसी परीक्षार्थी के सेंटर ही गलत आ गया है। ऐसे परीक्षार्थी अब अपने अपने कॉलेज का चक्कर लगा रहे हैं। जीडी कॉलेज के प्रोफेसर व ब्रसर डॉ. कमलेश कुमार सिंह ने बताया कि इस बार काफी संख्या में परीक्षार्थियों के एडमिट कार्ड त्रुटिपूर्ण है। जिसे कॉलेज स्तर से सुधार किया जा रहा है। परीक्षार्थी के पंजीयन संख्या के आधार पर उनका नया फॉर्म पर सही जानकारी को भर कर कॉलेज द्वारा अनुमोदित किया जा रहा है ताकि परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हो सके।