बेगूसराय में CM ने किया मेडिकल कॉलेज का शिलान्यास 515 करोड़ की लागत से होगा निमार्ण, 500 बेड का अस्पताल भी बनेगा

बेगूसराय जिले को बिहार सरकार के द्वारा आज बड़ी सौगात मिली है। जिले में 515 करोड़ की लागत से मेडिकल कॉलेज सह 500 बेड के अस्पताल का शिलान्यास पटना से सीएम नीतीश कुमार ने किया। साथ ही तीन अनुमंडल में एएनएम प्रशिक्षण संस्थान सह छात्रावास भवन का भी उदघाटन सीएम नीतीश कुमार ने किया। पटना में शिलान्यास कार्यक्रम का आयोजन हुआ। इधर बेगूसराय में जिला मुख्यालय स्थित एनआईसी भवन में वेब कास्टिंग के दौरान डीएम रोशन कुशवाहा, विधायक कुंदन कुमार, राज कुमार सिंह, राजवंशी महतो, विधान पार्षद सर्वेश कुमार समेत कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।
20 एकड़ जमीन पर बन रहा है मेडिकल कॉलेज
बरौनी प्रखंड के हाजीपुर पंचायत के असुरारी गांव में इसके लिए 20 एकड़ जमीन का बिहार सरकार ने अधिग्रहण किया गया है। मिली जानकारी के अनुसार 500 बेड वाले इस मेडिकल कालेज में वार्षिक 100 MBBS छात्र पढ़ाई करेंगे। इसके साथ ही यहां अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस 500 बेड वाले अस्पताल में मरीजों का इलाज भी होगा। इतना ही नहीं 515 करोड़ की लागत से निर्माण होने वाली मेडिकल कॉलेज में नर्सिंग आवास,प्रशिक्षण केंद्र, छात्रों का होस्टल,आई सी यु,सिटी स्केंन,वेंटिलेटर,खून जांच केंद्र भवन और कैंटीन का भी निर्माण होगा।
इस मौके पर कार्यक्रम में मौजूद सता पक्ष के विधायकगण ने कहा कि महागठबंधन की सरकार बनने के बाद नौकरी और विकास की बात की जा रही है। बेगूसराय में मेडिकल कॉलेज एक सपना साकार हो रहा है। जिले में मेडिकल कॉलेज के शिलान्यास हुआ। इसके लिए बेगूसराय की जनता की तरफ से मुख्यमंत्री उपमुख्यमंत्री को धन्यवाद है। बताते चलें कि बेगूसराय जिले में मेडिकल कॉलेज की स्थापना को लेकर लंबे समय से सरकार और स्थानीय लोगों के द्वारा जद्दोजहद चल रहा है। पर अब शिलान्यास होने के बाद जल्द ही यह सपना साकार होने की उम्मीद जाग चुकी है।