Bihar Board Topper: बेगूसराय के तीन छात्रों ने टॉप 10 में बनाई जगह, जानिए क्या बनना चाह रहे

Bihar Board Topper 3 students of Begusarai in Matric Top 10 Rank: बिहार विद्यालयी परीक्षा समिति (BSEB) की ओर से जारी बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा 2023 के नतीजों में बेगूसराय के विद्यार्थियों ने अपना जलवा बरकरार रखा है। राज्य के शिक्षा मंत्री प्रोफेसर चंद्रशेखर ने शुक्रवार, 31 मार्च को मैट्रिक परीक्षा रिजल्ट जारी किया। रिजल्ट में बेगूसराय के तीन छात्रों ने टॉप 10 में जगह बनाई है। टॉप 10 में बेगूसराय के बीपी स्कूल के दो छात्रों ने अपनी जगह बनाई है वहीं, दुर्गा हाई स्कूल, मघौल के एक छात्र ने टॉप-5 में जगह बनाई है।
जानें किसी मिली कौन-सी रैंक?
शीर्ष 10 में जगह बनाने वाले दुर्गा हाई स्कूल, मेघॉल के छात्र सुधांशु कुमार है तो वहीं बीपी हाई स्कूल के सुकेश सुमन ने शीर्ष-5 में जगह बनाई है। वहीं, बीपी स्कूल के राजा बाबू ने टॉप 10 में जगह पाई है। बताते चले की चेरिया बरियारपुर प्रखंड के कोरजाना गांव के रहने वाले दिनेश सिंह के पुत्र सुधांसु कुमार ने 481 अंक प्राप्त किया है। वहीं गढ़पुरा प्रखंड के रजौर पंचयात के छोटी केवाल गांव के रहने वाले रणविजय कुमार के पुत्र सुकेश सुमन ने 481 अंक लाकर टॉप 10 में स्थान पाया है। जबकि नगर थाना क्षेत्र के पोखरिया निवासी मोहम्मद सद्दाम के पुत्र राजा बाबू ने 476 अंक लाकर टॉप टेन में जगह बनाई है।
बधाई देने वाले का सिलसिला जारी
छात्रों की इस कामयाबी पर जहां विद्यालय परिवार खुश नजर आ रहे हैं वहीं छात्रों के परिवार में भी खुशी देखी जा रही है। तीनों ही साधारण परिवार से आते हैं और अपनी मेहनत के बल पर इस मुकाम को हासिल किया है। फिलहाल इन छात्रों को बधाई देने वाले का सिलसिला लगातार जारी है।
इंजीनियर बनना चाहते हैं राजा बाबू
इस दौरान टॉप 10 में जगह बनाने वाले राजा बाबू ने बताया कि काफी मेहनत कर आठ घंटे की स्वाध्याय और गुरुजनों के मार्गदर्शन में यह कामयाबी हासिल मिली है। वह पढ़-लिख कर इंजीनियर बनना चाहते है। राजा बाबू ने कहा की अगर दूसरे छात्र मेहनत करें तो इस मुकाम को हासिल कर सकते हैं। उनकी इस कामयाबी पर स्कूल के छात्रों एवं शिक्षकों में काफी खुशी देखी जा रही है।
आईपीएस बनना चाहते हैं सुधांशु
वहीं, टॉप 10 में जगह बनाने वाले दुर्गा हाई स्कूल मेघॉल के छात्र सुधांशु कुमार ने बताया की अपनी इस कामयाबी पर वह काफी खुश हैं। उसने बताया की इस कामयाबी के उन्होंने काफी मेहनत की है, जिसके बाद यह सफलता मिली है। उन्होंने बताया की वह पढ़-लिख कर आईपीएस बनना चाहते हैं। सुधांशु परिवार में तीसरे नंबर के भाई हैं जो कि टॉपर होने के बाद परिवारों में काफी में खुशी का माहौल है