BEd Center: बीएड कॉलेजों में पढ़ रहे छात्रों के लिए जरूरी खबर: बेगूसराय के एसके महिला कॉलेज को बनाया गया बीएड का सेंटर, 23 मई से एग्जाम

जिले के बीएड कॉलेजों में पढ़ने वाले छात्रों के लिए जरूरी खबर है। ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय दरभंगा द्वारा बीएड के दोनों साल के छात्रों के लिए वार्षिक परीक्षा के आयोजन की तैयारियां पूरी कर ली गई है। विश्वविद्यालय के परीक्षा विभाग द्वारा इसका विस्तृत शिड्यूल और प्रोग्राम जारी किया गया है। अगले महीने में 23 मई से बीएड पार्ट 1 और पार्ट 2 के थ्योरी परीक्षा का आयोजन किया जाएगा।
विश्वविद्यालय के द्वारा कुल 7 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। बेगूसराय में एसके महिला कॉलेज में जिले के चारों बीएड कॉलेज के छात्रों का परीक्षा केंद्र बनाया गया है। 23 मई से शुरू होकर 30 मई तक दोनों पालियों में परीक्षा का आयोजन किया जाएगा ।
बीएड परीक्षा के आयोजन के लिए एसके महिला कॉलेज को परीक्षा केंद्र बनाया गया है। यहां पहली पाली में पार्ट 1 की परीक्षा साढ़े 9 से साढ़े 12 बजे तक आयोजित की जाएगी। पार्ट 2 की परीक्षा का आयोजन 2 बजे से पांच बजे तक किया जाएगा।
जिले के एमएम रहमानी कॉलेज, श्याम स्कूल ऑफ एजुकेशन, मेघराज मेमोरियल बीएड कॉलेज, तारा कालेज ऑफ एजुकेशन ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय से बीएड की सम्बद्धता पाई है। इन सभी कॉलेजों का एसके महिला कॉलेज में परीक्षा केंद्र बनाया गया है। बताया जा रहा कि एस के महिला परीक्षा केंद्र पर कॉलेज प्रशासन द्वारा बीएड परीक्षा के आयोजन को लेकर मई में शुरू होने के बाद तैयारियां शुरू की जाएंगी।