Begusarai: SBSS कॉलेज को PG कोर्स के लिए मिली मान्यता, नये सत्र से इन 4 विषयों की होगी पढ़ाई

begusarai sbss college got recognition
Publish : 01-02-2023 9:25 AM Updated : 01-02-2023 9:25 AM
Views : 200

बेगूसराय: बेगूसराय के स्वर्गीय विश्वनाथ सिंह शर्मा महाविद्यालय में भी पीजी की पढ़ाई का रास्ता साफ हो गया है. ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय (एलएनएमयू) की एफीलिएशन एंड न्यू टीचिंग प्रोग्राम कमिटी ने पीजी में चार विषयों की पढाई के लिए स्वीकृति प्रदान कर दी है. अभी तक बेगूसराय के दो कॉलेजों में ही पीजी की पढ़ाई होती थी. मगर अब यहां पीजी की पढ़ाई करने के इच्छुक छात्र-छात्राओं के पास ज्यादा विकल्प हो गया है.

 

एसबीएसएस कॉलेज के प्रिंसिपल प्रो. अवधेश कुमार सिंह ने बताया कि छह माह पूर्व इस कॉलेज का प्राचार्य बनने के बाद उन्होंने पीजी की पढ़ाई शुरु करवाना पहला लक्ष्य रखा था. अगले सत्र 2023-25 से जिले के एसबीएसएस कॉलेज में भी पीजी की पढ़ाई शुरू हो जाएगी.

 

बेगूसराय के 3 कॉलेजों में अब होगी PG की पढ़ाई

बता दें कि, एसबीएसएस कॉलेज, बेगूसराय के अलावा जिले में जीडी कॉलेज और एपीएसएम कॉलेज, बरौनी में पहले से ही पीजी की पढ़ाई होती है. अब अगले सत्र से एसबीएसएस कॉलेज में भी चार विषयों में पीजी की पढ़ाई शुरू हो जाएगी. हालांकि अभी वि.वि में सत्र 2022-24 में नामांकन की प्रक्रिया शुरू होने वाली है. एसबीएसएस कॉलेज, बेगूसराय में सत्र 2023-25 में पीजी की पढ़ाई शुरू होगी. इसको लेकर ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय दरभंगा में तमाम तैयारियां पूरी हो चुकी है.

 

PG में 4 विषयों की पढ़ाई के लिए मिली है मान्यता

एलएनएमयू के अंगीभूत इकाई एसबीएसएस कॉलेज तीसरा कॉलेज होगा जिसको पीजी की पढ़ाई की मान्यता मिली है. हालांकि, अभी सभी विषयों में यहां पीजी की पढ़ाई नहीं होगी. नए सत्र से सिर्फ हिंदी, मनोविज्ञान, जंतु विज्ञान एवं गणित विषय में यहां पीजी की पढ़ाई होगी. एसबीएसएस कॉलेज के प्रिंसिपल अवधेश कुमार सिंह ने बताया कि अब वोकेशनल कोर्स की पढ़ाई जहां समाप्त हो गई है, उसे फिर से इस कॉलेज में शुरू करने को लेकर प्रयास किए जाएंगे. चार विषयों की पढ़ाई होगी. इसको लेकर मई-जून तक मान्यता मिल जाने की उम्मीद है.

 

जीडी कॉलेज में इन विषयों की होती है PG में पढ़ाई

बेगूसराय के दो कॉलेज में पहले से पीजी की पढ़ाई हो रही है. इनमें जीडी कॉलेज और एपीएसएसम कॉलेज बरौनी शामिल है. जहां जीडी कॉलेज में विज्ञान संकाय में गणित, भौतिकी, रसायनशास्त्र, जंतु विज्ञान, वनस्पति विज्ञान, कला संकाय में इतिहास, राजनीतिक विज्ञान, अर्थशास्त्र, संस्कृत, हिंदी, उर्दू, अंग्रेजी, कॉमर्स, दर्शन शास्त्र, मनोविज्ञान, प्राचीन इतिहास विषय में पीजी की पढ़ाई होती है. वहीं, एपीएसएसम कॉलेज, बरौनी में विज्ञान संकाय में गणित, भौतिकी, रसायनशास्त्र, जंतु विज्ञान, वनस्पति विज्ञान, कला संकाय में इतिहास, राजनीतिक विज्ञान, अर्थशास्त्र, संस्कृत, हिंदी, अंग्रेजी की पढ़ाई होती है.

 

भूगोल विषय में PG करना छात्रों के लिए परेशानी का सबब

अब जिले के तीन कॉलेजों में पीजी की पढ़ाई शुरू होने के बावजूद भी उच्च शिक्षा को लेकर छात्रों की परेशानी कमोवेश कम होती नहीं दिख रही है. कुछ साल पहले तक जिले के एकमात्र जीडी कॉलेज में पीजी की पढ़ाई होती थी. विश्वविद्यालय के द्वारा कुछ साल पहले एपीएसएम कॉलेज को पीजी की पढ़ाई को पुनः मान्यता दिया गया था. पर यहां भी भूगोल और कॉमर्स के अलावा कई महत्वपूर्ण विषयों में पीजी की पढ़ाई नहीं शुरू हो सकी है.

डिग्री कॉलेज में पढ़ रहे छात्रों के लिए जरूरी खबर: बेगूसराय में

डिग्री कॉलेज में पढ़ रहे छात्रों के लिए जरूरी खबर: बेगूसराय में

24-03-2023 12:39 PM
Bihar Board 12th Class Result 2023 | बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट नतीजा आज

Bihar Board 12th Class Result 2023 | बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट नतीजा आज

20-03-2023 8:37 PM
BSEB Bihar Board12th Result 2023: बिहार बोर्ड 12वीं के परिणाम कब हो

BSEB Bihar Board12th Result 2023: बिहार बोर्ड 12वीं के परिणाम कब हो

16-03-2023 3:27 PM
Bihar Board 12th Result 2023 Live: When is BSEB Inter results? See

Bihar Board 12th Result 2023 Live: When is BSEB Inter results? See

16-03-2023 3:11 PM