Begusarai News: इंटर के छात्रों के लिए कुशल युवा ट्रेनिंग अनिवार्य, रेजिस्ट्रेशन नहीं होने पर मार्कशीट लेना होगा मुश्किल

begusarai news skilled youth training
Publish : 10-03-2023 8:44 AM Updated : 10-03-2023 8:44 AM
Views : 104

बेगूसराय. राज्य सरकार की ओर से शिक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए और नई शिक्षा नीति के तहत कंप्यूटर कोर्स को अनिवार्य कर दिया गया है. अब इंटरमीडिएट के छात्र-छात्राओं के लिए कुशल युवा प्रोग्राम प्रशिक्षण को अनिवार्य कर दिया गया है. अभी जो छात्र-छात्राएं 11 वीं में पढ़ रहे हैं और जो इंटरमीडिएट की परीक्षा दे रहे हैं, सभी के लिए कुशल युवा प्रोग्राम का प्रशिक्षण लेना जरूरी हो गया है.

 

चेरिया बरियारपुर केवाईपी केंद्र संचालक संतोष ने बतायाकि  इंटरमीडिएट की परीक्षा के उपरांत जो छात्र-छात्राएं केवाईपी नहीं करेंगे, उन्हें बीएसइबी की ओर से रिजल्ट जारी होने के बाद मार्कशीट नहीं दिया जाएगा.

 

कुशल युवा प्रोग्राम में छात्र-छात्राओं की भागीदारी बढ़ाने का है लक्ष्य

बेगूसराय के डीईओ ने सभी प्लस टू विद्यालय और कॉलेज के प्रधान को पत्र जारी किया है. इसमें डीईओ ने कुशल युवा प्रोग्राम में छात्र-छात्राओं की भागीदारी बढ़ाने के लिए कहा है. चेरिया बरियारपुर कुशल युवा केंद्र में कंप्यूटर कोर्स कर रही छात्रा अंजलि कुमारी और अदिति राज ने बताया कि स्कूल की ओर से कंप्यूटर कोर्स अनिवार्य कर दिया गया है. इस कारण यह कोर्स कर रहे हैं. शिक्षा विभाग ने भी यह निर्देश दिया गया है कि छात्र-छात्राओं की ओर से केवाईपी में रेजिस्ट्रेशन या ट्रेनिंग के बाद ही सभी को मार्कशीट दी जाएगी.


जिले में 59 कौशल विकास केंद्र हो रहे संचालित

बेगूसराय में जिला निबंधन सह परामर्श केंद्र की शुरुआत 2016 में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने की थी. हालांकि, अब भी युवाओं को यहां पर परामर्श लेने में अन्य सरकारी कार्यालयों की तरह चक्कर लगाना पड़ता है. अब तक 54,292 युवक-युवतियों ने केवाईपी प्रशिक्षण प्राप्त किया है. इसमें से 53,278 युवाओं को सर्टिफिकेट मिल चुका है. जिले में कौशल विकास केंद्रों की संख्या 59 है. दो केवाईपी केंद्र रामधारी सिंह दिनकर इंजीनियरिंग कॉलेज और बरौनी पॉलिटेक्निक में संचालित है.

 

ऐसे भरें कुशल युवा कार्यक्रम का फार्म

कुशल युवा केंद्र चेरिया बरियारपुर के संचालक संतोष ने बताया कि मैट्रिक पास हर छात्र कुशल युवा कार्यक्रम के लिए आवेदन कर सकता है. इसके लिए उन्हें अपने नजदीकी कुशल युवा केंद्र या फिर सदर प्रखंड के समीप स्थित जिला निबंधन और परामर्श केंद्र पर पहुंचना है. वहां अपने आधार कार्ड, मैट्रिक की मार्कशीट, बैंक पासबुक, आवासीय प्रमाण पत्र की कॉपी और दो पासपोर्ट साइज फोटो सबमिट करवाने हैं. साथ ही छात्र को अपना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर भी साथ रखना है.

डिग्री कॉलेज में पढ़ रहे छात्रों के लिए जरूरी खबर: बेगूसराय में

डिग्री कॉलेज में पढ़ रहे छात्रों के लिए जरूरी खबर: बेगूसराय में

24-03-2023 12:39 PM
Bihar Board 12th Class Result 2023 | बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट नतीजा आज

Bihar Board 12th Class Result 2023 | बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट नतीजा आज

20-03-2023 8:37 PM
BSEB Bihar Board12th Result 2023: बिहार बोर्ड 12वीं के परिणाम कब हो

BSEB Bihar Board12th Result 2023: बिहार बोर्ड 12वीं के परिणाम कब हो

16-03-2023 3:27 PM
Bihar Board 12th Result 2023 Live: When is BSEB Inter results? See

Bihar Board 12th Result 2023 Live: When is BSEB Inter results? See

16-03-2023 3:11 PM