युवक ने अपने सिर में मारी गोली

मटिहानी: नयागांव थाना क्षेत्र के नया गांव में 30 वर्षीय युवा अंकित कुमार ने तनाव में खुद को ही गोली मारकर आत्महत्या करने का प्रयास किया। गोली अंकित ने अपने सिर में मार ली। घायल अवस्था में परिजनों ने उसे शहर के निजी क्लीनिक में भर्ती कराया है। परिजनों ने बताया कि अंकित कुमार बलिया थाना क्षेत्र के मीरअलीपुर निवासी कृष्ण बल्लभ सिंह से खेत के नाम पर राशि उठाया था। खेत अंकित कुमार के पिता राम विनय सिंह के नाम से है और वह रजिस्ट्री नहीं कर रहा था। दूसरी तरफ कृष्ण बल्लभ सिंह अंकित कुमार पर खेत रजिस्ट्री करने का दबाव बना रहा था। इसी तनाव के चलते गुरुवार की सुबह अंकित कुमार का अपने पिता राम विनय सिंह से कहासुनी हो गयी। उसके बाद गुस्से में आकर अंकित कुमार ने खुद ही पिस्तौल से गोली अपने सिर में मार ली। परिजनों के अनुसार डॉक्टर ने बताया कि अंकित अभी खतरे से बाहर नहीं बताया जा सकता है। उसका इलाज चल रहा है। थानाध्यक्ष ज्योति कुमार ने बताया कि सूचना मिली है। आवेदन आने पर प्राथमिकी दर्ज की जाएगी।