बिहटा में महिला पर युवक की हत्या का आरोप : जांच के लिए महिला हिरासत में : युवक की मौत से हडकंप

Publish : 08-03-2023 12:52 PM
Updated : 08-03-2023 12:52 PM
Views : 46
एक बड़ी खबर पटना के बिहटा से आ रही जहां बिहटा थाना क्षेत्र के मोहनपुर दोघड़ा गाँव के मुहसरी में एक युवक की संदेहास्पत तरीके से शव मिला है. शव एक घर में फंदे से लटकती अवस्था में पुलिस ने बरामद किया है . परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है.
मृतक की पहचान बिहटा के मोहनपुर दोघड़ा गांव निवासी सन्नी कुमार के रूप में हुई है. घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच जांच में जुट गयी है. वही घटना को लेकर पुलिस ने एक संदेहास्पद महिला को पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया है. मृतक के परिजन महिला पर ह्त्या का आरोप लगा रहे हैं. हालांकि पुलिस मामले पर अभी कुछ कहने को तैयार नहीं है.