भागलपुर में शादी के 15 दिन बाद पत्नी को छोड़ा:पीड़िता बोली-8 साल से शादीशुदा महिला से संबंध; छोड़ने को कहा तो मुझे ही निकाल दिया

भागलपुर में शादी के 15 दिन बाद पति ने अपनी पत्नी को घर से बाहर निकाल दिया। पति पत्नी को साथ रखने को तैयार नहीं है। वहीं महिला न्याय के लिए दर-दर भटक रही है। बुधवार को पीड़िता ने एसएसपी ऑफिस पहुंच कर न्याय की गुहार लगाई।
मामला सबौर थाना क्षेत्र का है, जहां बबलू महलदार की बेटी साक्षी प्रिया (23) को उसके पति दिलखुश कुमार उर्फ बीरबल (29) ने घर से निकाल दिया है। साक्षी की शादी दिलखुश के साथ बीते 24 नवंबर 2022 में हुई थी। साक्षी का आरोप है कि उसके पति का शादीशुदा महिला के साथ पिछले 8 साल से अवैध संबंध है। दोनों का एक बच्चा भी है। मैंने उसे छोड़ने को कहा तो उसने मुझे ही घर से निकाल दिया।
शादीशुदा महिला के साथ अवैध संबंध का लगाया आरोप
साक्षी ने बताया कि शादी के कुछ दिनों बाद ही अपने पति के अवैध संबंध का पता चला। उसने दोनों को रंगेहाथ भी पकड़ा, विरोध करने पर पति ने कहा कि वो उस महिला को नहीं छोड़ सकते है। मुझसे कहा कि जो करवना है कर लो, मैं इसी के साथ रहूंगा।
महिला शादीशुदा है, उसके पति ने उसे छोड़ दिया है। वह अभी मेरे पति के साथ रह रही है। साक्षी का कहना है कि ससुरालवाले भी पति का ही साथ दे रहे हैं। मुझे कहीं से न्याय नहीं मिल रहा। पुलिस भी सहयोग नहीं कर रही। ये चौथी बार है, जब मैं एसपी ऑफिस आई हूं।
पीड़िता ने कहा कि रानी देवी का उसके पति से एक बच्चा भी है। जब कभी भी वह इस मसले पर बोलती तो दिलखुश उसे बदनाम करने की धमकियां देने लगता। वहीं इस मामले को लेकर वह पुलिस अधिकारियों के दफ्तर के चक्कर लगा रही है, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। उसने महिला थाने में भी शिकायत दर्ज की, लेकिन महिला थाने की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की गई।
एसएसपी ने थाने को जांच के लिए कहा
अब महिला SSP कार्यालय पहुंची और उसने एसएसपी आनंद कुमार के सामने अपनी समस्या सुनाई। एसएसपी ने उसे न्याय दिलाने का आश्वासन दिया है, फिलहाल स्थानीय थाने को जांच का आदेश दिया है। उसके बाद आगे की कार्रवाई होगी।