Atiq Ahmed: किसने कराई अतीक अहमद की हत्या? माफिया ने पुलिस को बताए थे आर्थिक मददगारों के नाम

who got atiq ahmed murdered
Publish : 17-04-2023 12:16 PM Updated : 17-04-2023 12:16 PM
Views : 60

प्रयागराज : पुलिस कस्टडी रिमांड (पीसीआर) पर लिए गए माफिया अतीक और अशरफ से शनिवार को भी पूछताछ होती रही। पुलिस अधिकारियों ने अतीक के आर्थिक सामाज्य को लेकर कई सवाल किए थे। पहले अतीक ने कहा कि वह किसी को नहीं जानता है, लेकिन जब अभिलेख दिखाते हुए कड़ाई से पूछताछ की गई तो कई ऐसे शख्स के नाम बताए, जो आर्थिक रूप से मदद करते थे।

 

अशरफ बार-बार बदल रहा था बयान

वहीं, बार-बार सवाल करने पर अशरफ झल्लाता रहा। अशरफ से उसके साले सद्दाम सहित अन्य के बारे में जानकारी ली गई, मगर वह बयान बदलता रहा था। पुलिस सूत्रों का कहना है कि उमेश पाल हत्याकांड से लेकर शूटरों तक के बारे में पूछताछ के बाद अधिकारियों का फोकस नामी, बेनामी संपत्ति पर रहा।

 

ताकि प्रापर्टी के बारे में पता लगाकर उसे गैंगस्टर एक्ट के तहत कुर्क किया जा सके। पुलिस के पास कई ऐसे बिल्डर, प्रापर्टी डीलर और अलग-अलग कारोबार करने वालों की सूची है, जिसके आधार पर अतीक से उनके संबंध की पड़ताल की जा रही है। बताया गया है कि अतीक से अलीना सिटी, अहमद सिटी, लखनऊ समेत अन्य स्थानों पर विभिन्न नामों से ली गई जमीन, फ्लैट व प्लाट के बारे में सवाल किए गए थे।

 

माफिया कुछ सवालों पर न-न करता रहा, लेकिन जब कुछ तस्वीरें दिखाते हुए पूछताछ की गई तो कई के नाम कबूले। सूत्रों की मानें तो पूछताछ में पुलिस को प्रयागराज, कौशांबी, प्रतापगढ़, फतेहपुर, लखनऊ, नोएडा में रहने वाले अतीक के फायनेंसर और सहयोगियों के बारे में पता चला है।

 

अब पुलिस अतीक के बयानों को आधार बनाकर इन लोगों पर शिकंजा कसती इससे पहले ही प्रयागराज मेडिकल कॉलेज के सामने अतीक और अशरफ की तीन लोगों ने गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस ने मौके पर ही तीनों आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है। अतीक अहमद और अशरफ की हत्या में शामिल तीनों को आरोपितों से पुलिस पूछताछ कर रही है।

    Begusarai News: बेगूसराय में गला रेतकर पत्नी की हत्या का प्रयास: जीजा

    Begusarai News: बेगूसराय में गला रेतकर पत्नी की हत्या का प्रयास: जीजा

    30-05-2023 2:55 PM
    17 साल बाद मिली किडनैप लड़की: किराए के मकान में रहती थी

    17 साल बाद मिली किडनैप लड़की: किराए के मकान में रहती थी

    27-05-2023 12:41 PM
    Begusarai News: बेगूसराय में महिला की फंदे से लटकी मिली लाश, परिजनों

    Begusarai News: बेगूसराय में महिला की फंदे से लटकी मिली लाश, परिजनों

    27-05-2023 12:34 PM
    Sarkari Job Scam in Begusarai: सरकारी नौकरी का लोभ पड़ा महंगा, बेगूसराय

    Sarkari Job Scam in Begusarai: सरकारी नौकरी का लोभ पड़ा महंगा, बेगूसराय

    25-05-2023 10:32 AM