Begusarai News : स्कूल के शौचालय की टंकी से जब निकलने लगा चावल की बोरी, पढ़िए बेगूसराय बड़ी खबरें

Publish : 15-02-2023 4:04 PM
Updated : 15-02-2023 4:04 PM
Views : 118
बेगूसराय: बेगूसराय के उच्च माध्यमिक विद्यालय रानी दो में शौचालय टंकी से मध्याह्न भोजन वाला 10 बोरा चावल बरामद किया गया है। इस विद्यालय के प्रधानाध्यापक योगेंद्र सहनी मध्यान भोजन की 1 बोरा चावल चोरी के आरोप में 1 सप्ताह से जेल में बंद हैं। अब एक बार फिर स्कूल के शौचालय की टंकी से 10 बोरा मध्याह्न भोजन का चावल बरामद किया गया है।