बेटा नहीं होने पर पत्नी को पीटकर मार डाला: भाई बोला- चार बेटी होने पर रोज टॉर्चर करता था, 10 साल पहले हुई थी शादी

बेगूसराय में एक शराबी पति ने अपनी पत्नी की पीट-पीटकर हत्या कर दी। पति बेटा नहीं होने के लेकर नाराज था। दोनों की 10 साल पहले शादी हुई थी और उनकी चार बेटियां थी। बेटे के लिए पत्नी की हत्या की खबर से इलाके में सनसनी फैल गई। घटना बीरपुर थाना इलाके के मुरादपुर गांव की है।
10 साल पहले हुई थी शादी
बताया जाता है कि मोहम्मद वसीम और रुखसाना खातून की 10 साल पहले धूम-धाम से शादी हुई थी। दोनों का जीवन ठीक चल रहा था। दोनों को चार बेटियां भी हुईं। मृत महिला के भाई मोहम्मद इरशाद का कहना है कि बेटा नहीं होने की वजह से वसीम लगातार मेरी बहन को प्रताड़ित करता था। आए दिन रुखसाना के साथ मारपीट और गाली-गलौज किया करता था। यही नहीं शराब पीकर वसीम हर रोज घर में ड्रामा करता था और मेरी बहन को टॉर्चर करता था।
मृत महिला के भाई मोहम्मद इरशाद ने बताया कि बुधवार की रात वसीम ने शराब के नशे में मेरी बहन की पीट-पीटकर हत्या कर दी और शव को घर में छोड़कर फरार हो गया। गांव वालों ने इस घटना की सूचना दी। परिजन जब घर पहुंचे तो देखा की लाश घर में पड़ी है।
सूचना पर बीरपुर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। बीरपुर थाना अध्यक्ष समरेंद्र कुमार ने बताया है कि एक महिला की संदिग्ध मौत हुई है। परिजनों हत्या का आरोप लगा रहे हैं। आरोप के बाद पति को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ में जुट गई है।