बेगूसराय में चाचा ने भतीजी पर किया एसिड अटैक:लड़की गंभीर रूप से घायल, रास्ते के विवाद को लेकर

बेगूसराय कलयुगी चाचा ने शराब के नशे में मामूली विवाद में अपनी ही चचेड़ी भतीजी पर एसिड से हमला कर दिया जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई। घटना रिफाइनरी थाना क्षेत्र के मोसादपुर गांव की है । बताया जा रहा है कि मोसादपुर निवासी दीपक कुमार शराब का आदी ब्यक्ति है और रोज शराब के नशे में आकर अपने पड़ोसियों के साथ मारपीट करता है।
पीड़िता के परिजनों ने आरोप लगाया है कि दिवाली के दिन पूरे दिन दीपक कुमार शराब के नशे में लड़ाई झगड़ा करता रहा और रास्ते को लेकर विवाद करता रहा । शाम में वह नशे की हालत में पहुंचा और दोबारा मारपीट करने लगा एवं बकझक करने लगा। इतने में ही जब पीड़िता सुहानी के परिजनों ने विरोध किया तो वह एसिड लेकर पहुंचा और सुहानी के शरीर पर डाल दिया। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई। फिलहाल परिजनों एवं स्थानीय लोगों ने उसे सदर अस्पताल में भर्ती कराया है जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है।
घटना के बाद परिजनों ने 112 नंबर पर डायल करके पुलिस को इस बात की सूचना दी। तब पुलिस के द्वारा ही उन लोगों की मदद की गई और उन्हें सदर अस्पताल तक पहुंचाया गया। फिलहाल पीड़ित पक्ष ने रिफाइनरी थाने में आरोपियों के विरुद्ध मामला दर्ज करवाया है। पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुट गई है ।