Transformer Thief in Bihar: ये बिहार है भैया! पहले पुल चुराया, फिर मोबाइल टावर और अब ट्रांसफार्मर लेकर भागा चोर…

Transformer Thief in Bihar: बिहार के चोरों में इतना दिमाग है कि उसके आगे नटवर लाल भी फेल है। बीते कुछ महीनों में चोरी की कई ऐसे मामले सामने आए हैं, जो लोगों को हैरान कर दिया। चोरों ने बड़े ही चालाकी से पूरा का पूरा पुल और एक मोबाइल टावर चुरा (Transformer Thief in Bihar) लिया और किसी को भनक तक नहीं लगी। अब एक मामला और सामने आया है। इस बार तो चोरों ने हद ही कर दिया। बिजली लाइन होने के बावजूद दो ट्रांसफार्मर चुरा लिए। आइए जानते हैं पूरा मामला।
दरअसल, यह मामला सीतामढ़ी के रीगा थाना क्षेत्र के रामपुर गांव का है जहां चोरी की एक अनोखी घटना की खबर से बिजली विभाग के अधिकारियों में हड़कंप मच गया है। बिजली विभाग के अधिकारियों को भी इस चोरी की जानकारी कई दिन बाद मिली। ट्रांसफार्मर के कारण क्षेत्र में बिजली गुल हो गई तो बिजली विभाग के उपभोक्ताओं ने इसकी सूचना बिजली विभाग को दी।
बताया जा रहा है कि जब जांच की गई तो पता चला कि 2 ट्रांसफार्मर अपनी जगह से गायब हैं। मामले की जानकारी मिलते ही बिजली विभाग के अंदर हड़कंप मच गया। जांच के दौरान अब तक यह जानकारी नहीं मिल पाई है कि आखिर चोरों ने इस घटना को कैसे अंजाम दिया। हालांकि स्थानीय लोग विद्युत विभाग के कर्मियों पर यह भी आरोप लगा रहे हैं कि बिना कर्मियों की मिलीभगत के यह संभव नहीं हो सकता, क्योंकि दो ट्रांसफार्मर चोरी करने में चोरों को घंटों लग जाते।
स्थानीय लोगों के मन में यह सवाल उठ रहा है कि बिजली जाने के बाद भी चोरों ने ट्रांसफार्मर चोरी कैसे कर लिया। इतना ही नहीं इतनी भारी सामग्री चोरी करने के लिए चोरों ने किसी बड़ी गाड़ी का भी इस्तेमाल किया होगा। चोरी की इस घटना को अंजाम देने के बाद चोरों ने ट्रांसफार्मर को वाहन पर लाद दिया और चलने लगे। लेकिन, किसी को भनक तक कैसे नहीं लगी। उधर, सीतामढ़ी के रीगा प्रखंड के बिजली विभाग के सहायक अभियंता ने स्थानीय रीगा थाने में अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है।