Begusarai News: बरौनी प्रखण्ड के पिपरा देवस पंचायत का मामला मारपीट में मुखिया समेत तीन घायल

बरौनी प्रखण्ड के पिपरा देवस पंचायत के मुखिया बबलू साह एवं उनके भाई के बीच मारपीट में मुखिया समेत तीन लोग गम्भीर रूप से घायल हो गए। घटना पिपरा देवस बाबा स्थान गांव में मंगलवार की शाम में घटित हुई है। घटना की सूचना मिलने पर बरौनी थाना पुलिस ने मौके पर पहुंच सभी जख्मी को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बरौनी लाया गया। जहां गम्भीर रूप से घायल तीनों को इलाज के बाद प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी बरौनी डा संतोष कुमार झा ने बेहतर इलाज हेतु सदर अस्पताल बेगूसराय भेज दिया।
मौके पर मामले की छानबीन करने थानाध्यक्ष बरौनी रजनीश कुमार, पीटीसी राजकिशोर सिंह, पूर्व मुखिया कौशल किशोर सिंह, उप मुखिया पिपरा देवस सहित अन्य ने समुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बरौनी पहुंचकर मामले की जानकारी ली। थानाध्यक्ष बरौनी रजनीश कुमार ने बताया कि मामले में प्रथम दृष्टया आपसी जमीनी विवाद को लेकर मारपीट की घटनाएं घटित हुई है।
फिलहाल पुलिस सभी घायलों को बेहतर इलाज हेतु चिकित्सक के सलाह पर सदर अस्पताल बेगूसराय भेज दिया है। समाचार संकलन तक दोनों पक्षों में से किसी ने अभी तक लिखित शिकायत नहीं दर्ज कराई है। पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि मारपीट में घायलों की पहचान प्रथम पक्ष में मुखिया बबलू साह एवं दूसरे पक्ष में मुखिया बबलू साह के भाई देवनारायण साह एवं भतीजा कन्हैया कुमार के रूप में हुई है।