दो देसी कट्टे व एक गोली के साथ बाघा का कुख्यात ब्रदर्श समेत तीन धराए

Publish : 13-04-2023 7:54 AM
Updated : 13-04-2023 7:54 AM
Views : 262
Begusarai: लोहियानगर ओपी पुलिस ने बाघा में छापेमारी कर बाघा निवासी स्व. दीपन महतो के पुत्र आलोक कुमार और राहुल कुमार व सिंघौल ओपी के पचंबा गांव निवासी राकेश साह के पुत्र राजा कुमार को गिरफ्तार कर लिया। उनपर बाघा निवासी स्व. रामनारायण मंडल के पुत्र धर्मेन्द्र कुमार ने मारपीट करते हुए रंगदारी लेने की शिकायत की थी। एसपी ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि ओपी अध्यक्ष अमरजीत प्रताप सिंह ने पुलिस हत्थे चढ़े आरोपितों के पास से दो देसी कट्टे, एक गोली व रंगदारी के रूप में लिये गये 620 रुपये व चार मोबाइल को बरामद किया।