बेगूसराय में मुखिया को दी जान से मारने की धमकी: खनन माफियों ने दी है जान से मारने की धमकी, पुलिस जांच में जुटी

बेगूसराय में फरवरी माह में परना मुखिया हत्याकांड के बाद बदमाशों के द्वारा मुखिया को लगातार टारगेट किया जा रहा है। जिले में एक बार फिर बेखौफ बदमाशों ने एक मुखिया को फोन कर जान से मारने की धमकी दी है। बदमाशों से धमकी मिलने के बाद मुखिया का पूरा परिवार दहशत में जी रहा है। मामला मटिहानी थाना क्षेत्र के सिहमा गांव का है। जहां सिहमा के मुखिया ने मटिहानी थाने में इसकी लिखित शिकायत की। सीहमा पंचायत के मुखिया बमबम सिंह को सोमवार को फोन कर गाली गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दी गई। इस सम्बन्ध में मुखिया बमबम सिंह ने बताया कि खनन माफियाओं के द्वारा उन्हें खनन करने में बाधा पहुंचाने को लेकर धमकी दी गई है। बदमाशों ने मुखिया को कहा है कि 1 सप्ताह के अंदर गोली मारकर हत्या कर देंगे । इतना ही नहीं फोन करने वाले बदमाशों ने आरोप लगाते हुए कहा कि थानेदार से लेकर एसपी तक खनन करने में रूपया देता हुं। कोई कुछ नहीं कर सकता है।
मुखिया बमबम सिंह ने बताया कि फोन करने वाले बदमाशों ने अपना नाम रामदीरी का पप्पू सिंह बताया है। साथ ही उसने कहा कि जिस तरह परना पंचायत के मुखिया की दिनदहाड़े हत्या की गई। उसमें प्रशासन ने क्या कुछ कर लिया। तुम्हारी भी दिनदहाड़े हत्या कर देंगे कोई प्रशासन कुछ नहीं कर पायेगा। मुखिया ने धमकी मिलने के बाद इसकी लिखित शिकायत मटिहानी थाना में की है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है । वहीं बदमाशों के द्वारा मुखिया को धमकी देने का ऑडियो भी सामने आया है। जिसमें बदमाशों के द्वारा गाली-गलौज करते हुए मारने की धमकी दी जा रही है।