उचक्कों ने उड़ाया पैसा:बैंक से पीछा कर बाइक की डिक्की खोल उड़ाए 1.33 लाख

Publish : 30-11-2022 7:33 AM
Updated : 30-11-2022 2:03 AM
Views : 53
बेगसूराय: बाइक सवार दो उचक्कों ने परना दुग्ध समिति के सचिव नंदलाल की बाइक का डिक्की खोल कर 1.33 लाख रुपए उड़ा लिया। यह वारदात मंगलवार को नाला रोड़ में नेशनल हाइवे-31 पर हुई। प्रत्यक्षदर्शी समेत पीड़ित ने बताया कि नंदलाल विश्वनाथ नगर से नाला रोड़ होते हुए नेशनल हाईवे 31 के पास पहुंचे। जब वे नेशनल हाईवे पर पहुंचे, तभी अचानक आगे आने के कारण नंदलाल ने अपनी बाइक में ब्रेक मारा। बाइक चंद सेकेंड के लिए रूकी। तभी पीछा कर रहे बाइक पर पीछे बैठे युवक ने मास्टर चाभी से डिक्की खोल उसमें रखा बैग लेकर भाग गया।