हाथों में पिस्टल लेकर हीरो बनने की कोशिश कर रहा था युवक, वीडियो वायरल होने के बाद पड़े लेने के देने

SITAMADHI : सोशल मीडिया पर अधिक से अधिक लाइक्स और कमेंट पाने की कोशिश में कभी कभी लोग ऐसी गलती कर जाते हैं, जो बाद में उनके लिए मुश्किलें खड़ी कर देता है। सीतामढ़ी जिले में भी ऐसा ही एक मामला सामने आया है। जहां लगातार दो दिनों से एक पिस्टल लें वीडियो शूट कर रहे युवक का वीडियो बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें युवक अपने हाथ में पिस्टल लेकर फिल्मी स्टाइल में वीडियो को शूट कर रहा है। सोशल मीडिया के वीडियो के वायरल होते ही क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। हालांकि वायरल वीडियो की पुष्टि Begusarai live नहीं करता है।
मामला के संज्ञान में आते हैं जिला पुलिस हरकत में आती है और वीडियो के आधार पर युवक की पहचान कर गिरफ्तार कर लिया है। युवक की पहचान परसौनी थाना क्षेत्र के रमणी गांव निवासी शिवकुमार के रूप में की गई है। थानाध्यक्ष शंभूनाथ सिंह ने बताया कि वीडियो की तहकीकात कर युवक को गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है। हालांकि उसके पास से किसी भी प्रकार का कोई आर्म्स बरामद नहीं किया गया है।