Murder News In Begusarai: बेगूसराय में युवक की गोली मारकर हत्या: हाल ही में जेल से छूटा था युवक, लीची के बाग में अपराधियों ने मारी गोली

बेगूसराय में अपराधियों ने एक युवक की लीची के बाग में गोली मारकर हत्या कर दी। घटना बुधवार की दोपहर बाद मुफस्सिल थाना और मटिहानी थाना क्षेत्र के बॉर्डर इलाके बदलपुरा गांव की है। बताया जा रहा है कि मृतक युवक भी अपराधी प्रवृत्ति क युवक था।हाल ही में वो जेल से छूट कर आया था।
मृतक की पहचान बदल पुरा निवासी वैद्यनाथ माहतों के 19 वर्षीय पुत्र छोटू कुमार के रूप में हुई है। मटिहानी और मुफस्सिल थाना के पुलिस मौके पर पहुंच कर पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है। बताया जा रहा है कि मृतक युवक अपने को दोस्तों के साथ लीची के बाग में बैठकर बातचीत कर रहा था। तभी मौके पर पहुंचे अपराधी ने उसकी गोली मारकर हत्या कर मौके से हथियार लहराते हुए फरार हो गया।
पुलिस जांच पड़ताल में जुटी हुई है। बेगूसराय के एसपी योगेंद्र कुमार ने बताया कि स्थानीय लोगों से पूछताछ कर आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी करने में जुटी हुई है। जल्द ही पूरे मामले का उद्भेदन कर लिया जाएगा।