प्रेम कहानी का दुखद अंतः प्रेमिका से मिलने आया था प्रेमी, परिजनों ने मारा डाला; दोस्तों ने ऐसे बचाई जान

बिहार के मुजप्फरपुर में प्रेमिका के गांव जाना प्रेमी युवक को महंगा पड़ा। मुलाकातों से शुरू हुआ सिलसिला कुर्बानी पर खत्म हुआ। प्रेमिका परिजनों ने उसकी जान ले ली। उसके साथ दो दोस्त भी गए थे। मौके से भागकर दोनों ने जान बचा ली। घटना से इलाके में सनसनी मची है। मामला जिले के गायघाट थाना अंतर्गत बेनीबाद ओपी के कांटा की है।
जानकारी के मुताबिक जहां सोमवार की आधी रात प्रेमी सोनू कुमार अपने तीन अन्य साथियों के साथ अपनी प्रेमिका से मिलने कांटा पहुंचा था। सोनू गायघाट के महुआरा का रहने वाला था। उसके आने की भनक लड़की के परिजनों को लग गई। परिजनों ने सभी को रंगे हाथों पकड़ने की कोशिश की। लेकिन मौके की नजाकत देखकर प्रेमी सोनू के दोनों साथी भाग खड़े हुए। प्रेमी सोनू भी भाग चला लेकिन पीछे से उसे परिजन खदेड़ रहे थे। बचने के लिए वह सियारी नदी में कूद गया।
सोनू के पीछे उसकी प्रेमिका के परिजन भी नदी में कूद गए। सबने मिलकर उसकी गला दबाकर हत्या कर दी। आरोपियों ने शव को नदी में छोड़ दिया और लौट गए। मौके से फरार हुए सोनू के साथी घर पहुंचे। दोनों साथियों ने घटना की जानकारी उसके परिजनों को दी। उसके बाद सोनू के परिवार वाले पुलिस के साथ लड़की के घर पहुंचे।
दोस्तों की निशानदेही पर सोनू की लाश को शव को रात में ही नदी से निकाला गया। मंगलवार को पुलिस शव को पोस्टमार्टम हेतु एसकेएमसीएच ले गई। बेनीबाद ओपी अध्यक्ष अभिषेक कुमार ने बताया कि मामले में मृतक के परिजनों का बयान लिया गया है। अभीतक एक व्यक्ति की गिरफ्तारी हुई है। इस कांड के अन्य आरोपी फरार हैं। मामले की जांच व कार्रवाई जारी है।