दबंगों ने दो भाइयों पर किया चाकू से वार:जमीनी विवाद को लेकर घटना को दिया अंजाम, पुलिस बोली- एक्शन होगा

बेगूसराय में जमीनी विवाद में दबंग पाटीदार ने चाकू एवं धारदार हथियार से मारकर दो सहोदर भाइयों को गंभीर रूप से घायल कर दिया। दोनों भाई को इलाज के लिए बेगूसराय के सदर अस्पताल में भर्ती कराया। आरोपी घटना के बाद से मौके से फरार हो गया है। घटना लाखो थाना क्षेत्र के धबौली रमजानपुर की है।
घायल दोनों भाई की पहचान संदीप कुमार एवं सूर्य देव कुमार के रूप में की गई है। पीड़ित संदीप कुमार ने आरोप लगाया है कि उसका अपने ही पाटीदार विधान चंद्र राय से तकरीबन सात साल से जमीनी विवाद चल रहा है। विधान चंद्र राय उसके हिस्से की जमीन को बेचना चाहते हैं और जबरन उसके पिता से हस्ताक्षर करवाना चाहते हैं।
इसी बात का विरोध पीड़ित पक्ष के द्वारा किया जा रहा था। इसी से नाराज होकर विधान चंद्र राय, सनी चंद्रवंशी सहित अन्य आरोपियों ने चाकू एवं धारदार हथियार से हमला कर दोनों भाइयों को घायल कर दिया। फिलहाल पीड़ित पक्ष के द्वारा लाखो थाने को लिखित रूप में आरोपियों के विरुद्ध आवेदन दिया गया है। वहीं लाखो थाना अध्यक्ष प्रमोद कुमार ने बताया कि मारपीट का मामला सामने आया है फिलहाल पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है इसमें जो दोषी पाए जाएंगे उस पर कठोर से कठोर कार्रवाई की जाएगी।