6 माह में तीसरी बार हुई लड़की की शादी, गांववालों ने एक न सुनी, जबरन लगवा दिए सात फेरे

the girl got married for
Publish : 28-02-2023 9:33 AM Updated : 28-02-2023 9:33 AM
Views : 241

बेगूसराय में शादीशुदा प्रेमिका से मिलने गए एक युवक को ग्रामीणों ने पकड़ा और मंदिर में जबरन उसकी शादी करा दी. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. दोनों इस शादी से इनकार करते रहे लेकिन गांववालों ने उसकी एक न सुनी और उनकी शादी करा दी. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

 

खोदावंदपुर थाना इलाके के बरियारपुर पूर्वी गांव का यह मामला है. बताया जा रहा है कि छह माह अंदर लड़की की यह तीसरी शादी है, जो पूरे इलाके में चर्चा का विषय बनी हुई है. 

 

पहली और दूसरी शादी ज्यादा दिन नहीं चली 

दुल्हन आरती कुमारी (20)  बेगूसराय मुफ्फसिल थाना इलाके के मुबारकपुर गांव की रहने वाली है. उसकी पहली शादी वीरपुर थाना क्षेत्र के टांरी गांव में एक युवक से हुई थी. लेकिन शादी किसी कारण ज्यादा दिन नहीं चली तो रिश्तेदारों ने उसकी दूसरी शादी गांव के नीतीश कुमार नाम के युवक से करा दी. इस दौरान आरती के संबंध नीतीश के दोस्त सिंटू से हो गए. दोनों छिप-छिपकर मिलने लगे. 

 

मंदिर में जबरन करा दी गई तीसरी शादी 

इस दौरान रविवार रात दोनों को मिलते हुए गांववालों देख लिया और पकड़कर गांव के मंदिर में जबरन करा दी और दोनों वहां से चले गए. दोनों के परिजन इनकी खोज में लगे हैं, लेकिन अब तक इनका कुछ पता नहीं चल पाया है. इस शादी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. 

    Begusarai News: बेगूसराय में गला रेतकर पत्नी की हत्या का प्रयास: जीजा

    Begusarai News: बेगूसराय में गला रेतकर पत्नी की हत्या का प्रयास: जीजा

    30-05-2023 2:55 PM
    17 साल बाद मिली किडनैप लड़की: किराए के मकान में रहती थी

    17 साल बाद मिली किडनैप लड़की: किराए के मकान में रहती थी

    27-05-2023 12:41 PM
    Begusarai News: बेगूसराय में महिला की फंदे से लटकी मिली लाश, परिजनों

    Begusarai News: बेगूसराय में महिला की फंदे से लटकी मिली लाश, परिजनों

    27-05-2023 12:34 PM
    Sarkari Job Scam in Begusarai: सरकारी नौकरी का लोभ पड़ा महंगा, बेगूसराय

    Sarkari Job Scam in Begusarai: सरकारी नौकरी का लोभ पड़ा महंगा, बेगूसराय

    25-05-2023 10:32 AM