बेगूसराय में बंद घर का ताला तोड़कर चोरी: शादी समारोह में शामिल होने गया था परिवार, मैट्रिक, इंटर का सर्टिफिकेट भी ले गए

बेगूसराय में चोरों का आतंक एक बार फिर देखने को मिला है। चोरों ने बंद घर का ताला तोड़कर घर में रखे लाखों रुपए के जेवरात सहित कीमती सामान की चोरी कर ली। घटना बखरी थाना क्षेत्र अंतर्गत शकरपुरा के वार्ड नं 7 का है।
पांच लाख रुपए के सामान ले गए चोर
बताया जा रहा है कि पीड़ित परिवार के सभी सदस्य एक शादी समारोह में शामिल होने किशनगंज गए हुए थे। तभी चोरों ने बंद घर में रखे सामानों पर हाथ साफ कर फरार हो गया। वहीं शादी समारोह से वापस गृहस्वामी के आने के बाद घर में चोरी होने की जानकारी मिली। मामले में पीड़ित रामाधीन साह के पुत्र चिंटू कुमार साह ने थाना को आवेदन देकर करीब पांच लाख रुपए के सामान, कई कागजात, चालीस हजार रुपए नगद की चोरी किए जाने का प्राथमिकी दर्ज करवाया है।
पीड़ित परिवार के सभी लोग किशनगंज के लिए बीते 23 जून को चले थे,जब शनिवार शाम वापस घर पहुंच कर मेन गेट का ताला खोलकर प्रवेश किया तो सारा सामान बिखरा पड़ा था ( घर के सभी कमराें का ताला टूटा देख होश उड़ गए। आनन फानन में डायल 112 को फोन कर घटना की जानकारी दी। वहीं घर के आस-पास रह रहे लोगों को घटना के बाबत पूछताछ किया। परिजनों ने बताया कि घर में रखे तीन भर सोना जिसकी कीमत करीब डेढ़ लाख, चालीस भर चांदी का जेवरात कीमत 28 हजार रुपए,नगदी 40 हजार,जमीन का केवाला, मैट्रिक, इंटर, बीए, एमए, एसटीईटी,सीटीईटी का ओरिजनल पेपर भी ले गए।