Begusarai News: बेगूसराय में युवक की गोली मारकर हत्या: कावर पक्षी वन क्षेत्र से बरामद हुआ था शव, कल दोपहर ही निकला था घर से

Begusarai News: बेगूसराय में अपराधियों के द्वारा युवक की गोली मारकर हत्या करने के बाद फेंके गए अज्ञात युवक के शव की पहचान हो गई है। मृतक युवक की पहचान मटिहानी इलाके के रामदीरी आकाशपुर गावं के रहने वाले महेश्वर सिंह के पुत्र आलोक कुमार के रूप मे हुई है। परिजनों ने बताया की युवक मृतक आलोक कुमार कल अपने घर से दोपहर मे निकला था। घर बालों ने यह सोचा कि वह किसी शादी विवाह में शामिल होने के लिए गया हुआ है। आज सुबह जब यह खबर मीडिया के माध्यम से सामने आई की एक अज्ञात युवक का शव मंझौल इलाके से बरामद हुआ तो, परिजन शव को देखने के लिए आए तो उसकी पहचान आलोक कुमार के रूप में हुई।
परिजनों ने बताया की आलोक कुमार रिफाइंनरी मे काम करता था। घरवालों ने बताया कि आलोक कुमार की किसी से कोई रंजिश नहीं थी। इसकी जानकारी घरवालों को नहीं है। फिलहाल घटना के सामने आने के बाद लोगों में हड़कंप मचा हुआ है। बताते चले कि आज सुबह मंझौल सहायक थाना क्षेत्र के जयमंगला गढ़ कावर पक्षी वन क्षेत्र से बरामद हुआ था, जिसके शरीर पर कई गोलियां मारी गई थी। मृतक के शव के पास शराब की बोतल भी बरामद की गई थी। परिजनों ने बताया है कि अपराधियों के द्वारा आलोक कुमार को गोलियों से छलनी कर हत्या कर दी और शव को फेंक दिया गया।
क्या कहते हैं डीएसपी
मंझौल डीएसपी श्याम किशोर रंजन ने बताया कि अपराधियों के द्वारा युवक को सिर में गोली मारकर हत्या की गई है। बताया कि घटनास्थल से शराब की बोतल एक ग्लास भी बरामद हुई है। फिलहाल पुलिस सारे बिंदुओं पर जांच पड़ताल कर रही है। फिलहाल पुलिस शव के पोस्टमार्टम के बाद आगे की कार्रवाई में जुट गई है।