Murder News: ढाई महीने की बच्ची का शव डालडा डिब्बे में मिला:पटना में सुबह से लापता थी मासूम, घरवाले ढूंढ़ रहे थे...किचन में पड़ी थी लाश

पटना में एक मकान के किचन में ढाई महीने की बच्ची का शव मिला। शव डालडा के डिब्बे में रखा हुआ था। मामला कदमकुआं थाना क्षेत्र के काजीपुर का है। पिता ने किराएदार पर हत्या की आशंका जताई है। वहीं आसपास के लोगों ने परिवार पर ही अंध विश्वास के चक्कर में जान लेने की बात कही।
बच्ची के पिता भरत कुमार काजीपुर इलाके के रोड नंबर-2 में रहते हैं। पिता ने बताया कि बच्ची आज सुबह से गायब थी। इसकी जानकारी कदमकुआं पुलिस को दी गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने सबसे पहले घर की तलाशी की। भरत के मकान के किचन से बच्ची का शव बरामद किया। बच्ची का शव डालडा के डिब्बे में पैक कर रैक पर रखा हुआ था। पुलिस को आशंका है कि बच्ची की हत्या कर शव को डिब्बे में रख दिया गया। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।
किराएदार पर हत्या की आशंका
मामले की जानकारी मिलने के बाद आसपास के लोगों की भीड़ जुट गई। भरत कुमार ने बताया है कि उनके मकान में किराए पर 15 लोग रहते हैं। किसी किराएदार ने इस घटना को अंजाम दिया है। वहीं, पुलिस ने FSL की टीम बुलाकर जांच शुरू कर दी है। कदमकुआं थाने के एसआई लाल बहादुर यादव ने बताया कि परिजन से पूछताछ की जा रही है। एफएसएल की टीम मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है।
एक हफ्ते पहले नाक में डाल दिया था फेवी क्वीक
भरत कुमार यारपुर इलाके में अंडा बेचता है। उसने बताया कि उसकी बच्ची की हमेशा तबीयत खराब रहती थी। इससे पूरा परिवार परेशान था। हफ्ते दिन पहले वह अंडे की दुकान पर थे। इसी दौरान उनके घर से पत्नी फोन की और कहा बच्ची की तबीयत अचानक बिगड़ गई है। बच्ची को लेकर अस्पताल पहुंचे तो डॉक्टर ने बताया कि नाक में किसी ने फेवी क्वीक डाल दिया है। इससे अंशी को इंफेक्शन हो गया था।
मामले में अंध विश्वास का एंगल
भरत बताते हैं कि एक हफ्ते तक चले इलाज के बाद अंशी को लेकर वह मंगलवार को अपने घर पहुंचे थे। बुधवार की सुबह लापता हो गई। शाम को उन्हीं के किचन में अंशी का शव मिला। आसपास के लोगों ने बताया है कि भरत के घर में जादू-टोना से जुड़े कई अंधविश्वास के काम चलते थे। कुछ दिन पहले अंशी के गले में फंदा लगा परिवार के लोगों को मिला था।