Crime: नर्स-कम्पांउडर की प्रेम कहानी का क्रूर अंत:प्रेमी से शादी के लिए उसके गांव पहुंची तो दोस्तों के संग मिलकर प्रेमिका की कर दी हत्या

the cruel end of the
Publish : 28-06-2023 2:58 PM Updated : 28-06-2023 2:58 PM
Views : 269

Begusarai Crime: कम्पांउडर प्रेमी नीतीश निराला ने अपने साथियों के साथ मिल कर अपनी नर्स प्रेमिका की क्रूरतापूर्वक हत्या कर दी। हत्या का राज खुले नहीं इसके लिए शव को मिट्टी के अंदर गाड़ दिया। नावकोठी पुलिस ने समसा गांव के लैबरा चौर में 9 जून को मिले 22 वर्षीय अज्ञात युवती की हत्या का खुलासा किया है। मंगलवार को एसपी कार्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता में एसपी योगेंद्र कुमार ने बताया कि लैबरा चौर में मिली युवती के शव की पहचान होने के बाद पुलिस इस हत्याकांड की गुत्थी को सुलझा लिया है।

 

उन्होंने बताया कि मृत युवती सिंघौल सहायक थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली थी। उसकी हत्या उसके प्रेमी नावकोठी थाना क्षेत्र के समसा निवासी नीतीश निराला ने की है। पुलिस ने सोमवार को नीतीश को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी नीतीश ने अपनी प्रेमिका की हत्या की बात पुलिस के समक्ष स्वीकार किया है। उसने अपने 4-5 दोस्त के साथ मिल कर अपनी प्रेमिका की हत्या कर दी।

 

प्रेमिका बना रही थी शादी का दबाव, पहुंच गई थी समसा एसपी ने बताया कि नीतीश निराला बेगूसराय शहर के एक अस्पताल में कम्पांउडर का काम करता था। वहीं उसका प्रेम अस्पताल की नर्स से हो गया। दोनों के बीच काफी समय से प्रेम सम्बंध था। इधर कुछ दिनों से प्रेमिका नीतीश पर शादी के लिए दबाव बना रही थी। जिस वजह से नीतीश कम्पाउडरी का काम छोड़ कर अपने गांव समसा में रहने लगा। बताया जाता है कि शव मिलने से दो-तीन दिन पूर्व नर्स प्रेमिका समसा गांव पहुंच गई और उसके नीतीश के घर का चक्कर लगाने लगी थी।

 

गर्भवती प्रेमिका 30 किलोमीटर दूर साईकिल चलाकर पहुंच गई थी नर्स प्रेमिका का घर सिंघौल ओपी क्षेत्र के अमरौर गांव है। सूत्रों के अनुसार वह 4 माह की गर्भवती थी। इसलिए वह नीतीश पर शादी करने का दबाव बना रही थी। लेकिन नीतीश शादी करने के लिए कतई तैयार नहीं हो रहा था। हार कर वह साईकिल से ही प्रेमी नीतीश के गांव पहुंच गई। एसपी योगेंद्र कुमार ने बताया कि उसकी प्रेमिका उसके घर का चक्कर लगा रही थी। वह उसके घरवालों को अपनी प्रेम कहानी बताना चाह रही थी। इसलिए उसने प्रेमिका की हत्या कर दी।

 

लाठी से सिर पर किया प्रहार,बेहोश होने पर गला दबा कर मार डाला धोखे से नीतीश अपनी प्रेमिका को लैबरा चौर ले गया। जहां उसने अपने 4-5 दोस्तों के साथ मिल कर पहले प्रेमिका के सिर पर डंडा से मारा। जिससे वह बेहोश हो गई। फिर उसकी गला दबा कर हत्या कर दी। शव को मिट्टी गोद कर दफन कर दिया।

 

6 मई को हत्याकांड को अंजाम दिया गया। नीतीश ने हत्या के बाद अपनी प्रेमिका की साईकिल को अपने घर ले आया। लेकिन जब पुलिस ने गुप्त सुचना पर जब 9 मई को सड़ी-गड़ी लाश मिली। इसके बाद नीतीश ने प्रेमिका की साईकिल को अपने घर से थोड़ी दूर फेंक दिया। जिसे एक युवक लेकर चला गया। जिस युवक के पास मृतका की साईकिल है।

    पत्नी के प्रेमी को घर बुलाया..फिर गोली मारकर हत्या की: बेगूसराय में

    पत्नी के प्रेमी को घर बुलाया..फिर गोली मारकर हत्या की: बेगूसराय में

    29-09-2023 10:20 PM
    Begusarai News: सिपाही भर्ती परीक्षा में सेटिंग करने वाले 5 अरेस्ट: बेगूसराय

    Begusarai News: सिपाही भर्ती परीक्षा में सेटिंग करने वाले 5 अरेस्ट: बेगूसराय

    28-09-2023 8:55 PM
    बेगूसराय में हथियार के बल पर दुकानदार से लूट: लूटपाट का विरोध

    बेगूसराय में हथियार के बल पर दुकानदार से लूट: लूटपाट का विरोध

    27-09-2023 10:19 PM
    4 लाख के जाली नोट के साथ कारोबारी गिरफ्तार: बेगूसराय में हुई

    4 लाख के जाली नोट के साथ कारोबारी गिरफ्तार: बेगूसराय में हुई

    17-09-2023 10:20 PM