Bihar: बेगूसराय में अपराधियों ने पानी प्लांट मालिक से मांगी रंगदारी, कहा- नहीं दोगे तो जान से जाओगे

the criminals demanded extortion from
Publish : 12-04-2023 8:14 AM Updated : 12-04-2023 8:14 AM
Views : 325

बेगूसराय में बेलगाम अपराधियों ने एक लाख रुपया की रंगदारी नहीं देने पर पानी प्लांट के संचालक के साथ जमकर मारपीट की है। इस घटना को अंजाम देने वाले तीन अपराधी थे जिनकी तस्वीर वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। घटना की सूचना मिलने पर स्थानीय पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और मामले की जांच पड़ताल कर रही है। घटना रतनपुर ओपी क्षेत्र के प्रोफेसर कॉलोनी स्थित करण जल प्लांट की है।



सीसीटीवी में कैद हुआ मामला

घटना के संबंध में जल प्लांट के संचालक करण कुमार का कहना है कि उनका एक मोबाइल की दूकान भी है। शाम में तीन बदमाश नशे की हालत में आए और फिर अचानक उसके साथ मारपीट करने लगे। करण कुमार का कहना है कि अपराधियों ने उनसे एक लाख रुपये की मांग की है। साथ ही यह भी कहा कि रुपया नहीं देने पर जान से मार देंगे।करण का कहना है कि उसके साथ मारपीट करने वाले तीन लोगों में एक एसी मिस्त्री संजय का भाई भी था।

 

800 रुपये का था विवाद

जल प्लांट के संचालक करण कुमार ने सहायक थाना में आवेदन दिया है। उस आवेदन में उसने एक को नामजद करते हुए तीन पर रंगदारी मांगने का आरोप लगाया है। घटना के संबंध में करण कुमार ने अमर उजाला को बताया कि होली से पहले लगभग अंतिम फरवरी में करण ने संजय शर्मा से अपने मोबाइल दुकान और पानी प्लांट में एसी दुरुस्त करवाया था। लेकिन कुछ ही दिन में पानी प्लांट का एसी खराब हो गया। करण ने संजय को बुलवाया और उसे उसकी लापरवाही का हवाला देते हुए उसे फिर से दुरुस्त करने को कहा। लेकिन संजय इस बात के लिए तैयार नहीं हुआ। इसी बात को लेकर करण और संजय में गर्मागर्मी हो गई। करण ने अंत में दुसरे मिस्त्री को बुलवाकर  उस एसी में 500 रूपये का एक पंखा लगवाया और 300 रुपये मिस्त्री को उसका सर्विस चार्ज देकर एसी मरम्मत करवाई। फिलहाल पुलिस सारे सीसीटीवी फुटेज को खंगाल कर मामले की जाँच पड़ताल करने में जुट गई है।

    Begusarai News: बेगूसराय में गला रेतकर पत्नी की हत्या का प्रयास: जीजा

    Begusarai News: बेगूसराय में गला रेतकर पत्नी की हत्या का प्रयास: जीजा

    30-05-2023 2:55 PM
    17 साल बाद मिली किडनैप लड़की: किराए के मकान में रहती थी

    17 साल बाद मिली किडनैप लड़की: किराए के मकान में रहती थी

    27-05-2023 12:41 PM
    Begusarai News: बेगूसराय में महिला की फंदे से लटकी मिली लाश, परिजनों

    Begusarai News: बेगूसराय में महिला की फंदे से लटकी मिली लाश, परिजनों

    27-05-2023 12:34 PM
    Sarkari Job Scam in Begusarai: सरकारी नौकरी का लोभ पड़ा महंगा, बेगूसराय

    Sarkari Job Scam in Begusarai: सरकारी नौकरी का लोभ पड़ा महंगा, बेगूसराय

    25-05-2023 10:32 AM