लड़का खुद को डॉन बता वायरल था, पुलिस ने उठक-बैठक करवाई, वीडियो भी बनाया!

the boy went viral calling
Publish : 19-04-2023 8:33 PM Updated : 19-04-2023 8:33 PM
Views : 200

सोशल मीडिया पर लोग फेमस होने के लिए क्या-क्या नहीं करते. मगर छत्तीसगढ़ में तो मामला अलग ही जोन पर पहुंच गया है. यहां रायपुर के लड़के खुद को डॉन, माफ़िया और ना जाने क्या-क्या बताते घूम रहे हैं. कभी रिवॉल्वर की तरह नजर आने वाली लाइटर तो कभी कट्टा लेकर वीडियो बना रहे हैं. भड़काऊ बातें अलग करते हैं. आलम ये है कि सोशल मीडिया के जरिए ऐसे कई गैंग बन चुके हैं. ये आपस में लड़ने-झगड़ने भी लगे हैं. रायपुर पुलिस की भी अब ऐसे लड़कों और इन गैंग्स पर नजर टेढ़ी हो गई है. इनको बारी-बारी थाने में पकड़कर लाया जा रहा है और माफी मांगते वीडियो बनवाए जा रहे हैं. फिर सोशल मीडिया पर अपलोड किए जा रहे हैं. पुरानी रंगबाजी वाले वीडियो डिलीज करवाए जा रहे हैं सो अलग.

 

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पुलिस ने हाल ही में ऐसे 3 लोगों को पकड़ा. इनमें से एक ने सोशल मीडिया पर वीडियो अपलोड किया था. वीडियो में वह कहता दिख रहा है कि ‘’उससे पुलिस डरती है कि वह किसी को लिटा न दे, सरकार भी उससे इसी वजह से डरती है''.  वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ और अब लड़कों का नया वीडियो आया है. 

 

पुलिस ने उठक बैठक करवाई

रिपोर्ट्स के मुताबिक थाने में तीनों से कान पकड़ कर उठक बैठक करवाई गई. जिसमें से एक युवक का उठक बैठक करते समय वीडियो बनाया. और फिर पुलिस ने उस वीडियो को सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया. वीडियो के पहले पार्ट में तो युवक पिस्टल जैसी दिखने वाली लाइटर के साथ दिख रहा है और वीडियो के दूसरे में कान पकड़कर माफी मांगता नजर आ रहा है. 

 

इंस्टाग्राम पर अकाउंट

इंस्टाग्राम पर रायपुर डॉन 302, छत्तीसगढ़ माफिया, सोनू भाई डॉन, काला सोनू, रायपुर माफिया राज, इस तरह के नाम से कई अकाउंट्स हैं. जिनमें रायपुर के कई अपराधी किस्म के युवक आपत्तिजनक वीडियो पोस्ट करते रहते हैं. इनमें अश्लील कंटेंट भी होता है. गाली-गलौज होती है. और हथियार भी होते हैं. ऐसे 20 युवकों के खिलाफ पुलिस ने पिछले 15 दिन में कार्रवाई की है. जिनमें कुछ नाबालिग भी थे. रिपोर्ट्स के मुताबिक रायपुर पुलिस के अधिकारियों का कहना है कि यह अभियान फिलहाल जारी रहेगा. इसी तरह खुद को माफिया और डॉन बताकर सोशल मीडिया पर वीडियो अपलोड करने वालों पर सख्ती बरती जाएगी.

    पत्नी के प्रेमी को घर बुलाया..फिर गोली मारकर हत्या की: बेगूसराय में

    पत्नी के प्रेमी को घर बुलाया..फिर गोली मारकर हत्या की: बेगूसराय में

    29-09-2023 10:20 PM
    Begusarai News: सिपाही भर्ती परीक्षा में सेटिंग करने वाले 5 अरेस्ट: बेगूसराय

    Begusarai News: सिपाही भर्ती परीक्षा में सेटिंग करने वाले 5 अरेस्ट: बेगूसराय

    28-09-2023 8:55 PM
    बेगूसराय में हथियार के बल पर दुकानदार से लूट: लूटपाट का विरोध

    बेगूसराय में हथियार के बल पर दुकानदार से लूट: लूटपाट का विरोध

    27-09-2023 10:19 PM
    4 लाख के जाली नोट के साथ कारोबारी गिरफ्तार: बेगूसराय में हुई

    4 लाख के जाली नोट के साथ कारोबारी गिरफ्तार: बेगूसराय में हुई

    17-09-2023 10:20 PM