बेगूसराय में STF ने तीन हथियार तस्करों को किया अरेस्ट:बस को NH के बीच खड़ी कर कार को

बेगूसराय: बेगूसराय में STF लगातार हथियार तस्कर के खिलाफ एक्शन मोड में काम कर रही है। बिहार पुलिस के स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) और बेगूसराय पुलिस को शनिवार की देर रात बस स्टैंड के पास कार्रवाई की है। एसटीएफ की टीम ने नगर थाना क्षेत्र के बस स्टैंड के पास मोतिहारी जिला के निवासी तीन हथियार तस्करों को हथियार और गोली सहित गिरफ्तार किया।
गिरफ्तार हथियार तस्करों से पुलिस के वरीय अधिकारी लगातार पूछताछ में जुटे हैं। गिरफ्तार आरोपियों में मोतिहारी जिला निवासी अमु कुमार, अजीत कुमार और परमेश्वर गिरी शामिल है। पुलिस सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार, पटना STF- SOG- 1 को सूचना मिली थी कि हथियार तस्कर बड़े पैमाने पर हथियार लेकर बेगूसराय के रास्ते से क्रॉस करने वाले हैं। सूचना मिलते ही एसटीएफ की टीम एक्टिव हुई और एनएच-31 पर सादे ड्रेस में छिपकर घेराबंदी किया।
इसी दौरान पुलिस टीम को सूचना मिली कि खगड़िया की ओर से कार से आ रहे तस्कर बेगूसराय बस स्टैंड के पास अब पहुंचने वाले हैं। इसके बाद एसटीएफ की टीम ने टाइगर मोबाइल और स्थानीय थाना के सहयोग से फिल्मी स्टाइल में बस को NH पर लगवा दिया और कार को रोका। इसके बाद कार में जांच के दौरान 7.65 एमएम के दो पिस्टल, चार देशी पिस्तौल एवं 7.65 एमएम की 20 गोली बरामद की गई।