हनी ट्रैप, ब्लैकमेल, माफिया की धमकी... इंस्टाग्राम से शुरू होकर बर्बादी तक ऐसे पहुंचाती थी लुटेरी जसनीत कौर

पंजाब में इस वक्त एक महिला की खूब चर्चा हो रही है, जिसका नाम है जसनीत कौर. वो एक इंस्टाग्राम इन्फ्लुएंसर है. सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है. इंस्टाग्राम पर उसकी एक-एक तस्वीर पर लाइक्स और कमेंट की झड़ी लग जाती है. उसका रुतबा किसी सेलिब्रिटी से कम नहीं है. लेकिन जसनीत कौर ने अपनी इस लोकप्रियता की आड़ में एक नया धंधा शुरू किया और धंधा था ब्लैकमेलिंग का. इसी काले धंधे ने उसे अर्श से फर्श तक पहुंचा दिया.
इंस्टाग्राम पर पोस्ट की अश्लील तस्वीरें
पहले वो इंस्टाग्राम पर अपनी सामान्य तस्वीरें शेयर करती थी. जिसमें उसकी खूबसूरती और मोहक अदाएं साफ दिखाई देती थी. लेकिन बाद में वो इंस्टाग्राम पर अश्लील फोटो पोस्ट करने लगी. जसनीत कौर अपने अश्लील वीडियो और फोटो की वजह से फेमस होने लगी. और फिर लोगों को अपने जाल में फंसाने लगी. पहले वो लोगों से दोस्ती करती और फिर ब्लैकमेलिंग का गंदा खेल खेलती. इल्जाम है कि जसनीत अपने हुस्न के जाल में लोगों को फंसाकर उनसे मोटी रकम वसूलती थी. और जो उसे पैसा देने से मना करता था, उसे वो गैंगस्टर से धमकी दिलवाती थी.
ऐसे बनी ब्लैकमेलर
जसनीत कौर पंजाब के संगरूर जिले की रहने वाली है. बताया जाता है कि जवानी की दहलीज पर कदम रखते ही जसनीत कौर बड़े सपने देखने लगी थी. लेकिन कुछ साल पहले उसके पिता की मौत हो गई थी. घर के हालात ठीक नहीं थे. लिहाजा, वो पैसे कमाने के लिए इंस्टाग्राम पर अश्लील रील्स बनाने लगी. जिसका नतीजा ये हुआ कि धीरे-धीरे उसके फॉलोअर्स बढ़ने लगे. बसी यहीं से वो ब्लैकमेलिंग के धंधे में उतर गई.
नेता दोस्त बना मददगार
इसी दौरान उसकी दोस्ती एक बड़ी राजनीतिक पार्टी के नेता से हो गई. और वो नेता भी इस काम में जसनीत की मदद करने लगा. जसनीत ने अपने इस काले धंधे से इतना पैसा कमा लिया कि उसने महंगी BMW कार भी खरीद ली. जिसकी कीमत करीब 75 लाख रुपये है. यही नहीं, इस धंधे में रहने की वजह से उसके संबंध कई माफियाओं से भी हो गए थे. जिनसे वो लोगों को धमकी दिलाती थी.
ऐसे पकड़ में आई जसनीत कौर
जसनीत के हौसले बुलंद थे. वो लोगों को अपना शिकार बनाती जा रही थी. इसी दौरान उसने लुधियाना के कारोबारी गुरबीर को फंसाने की कोशिश की. वो उसे ब्लैकमेल करने लगी. और फिर कारोबारी से उसने एक करोड़ की डिमांड कर दी. गुरबीर उसके झांसे में नहीं आया. इसके बावजूद जसनीत ने गुरबीर को गैंगस्टरों से धमकियां दिलवाना शुरू कर दी. लेकिन गुरबीर फिर भी नहीं डरा और लुधियाना के मॉडल टाउन थाने जाकर उसने पूरा मामला बताया और फिर मुकदमा दर्ज करा दिया.
मोहाली से गिरफ्तारी
अब पुलिस ने मामले की छानबीन करते हुए जसनीत की तलाश शुरू कर दी. पुलिस ने उसकी तलाश में कई जगह छापेमारी की. और आखिरकार अब जाकर पुलिस ने जसनीत कौर को मोहाली से गिरफ्तार कर लिया. पुलिस उसकी गिरफ्तारी को बड़ी सफलता मान रही है. पुलिस का कहना है कि इसकी जांच की जा रही है कि जसनीत ने अब तक कितने लोगों को अपना शिकार बनाया है.
दोस्त की तलाश में छापेमारी
जानकारी के मुताबिक, पुलिस जसनीत के नेता दोस्त को भी तलाश कर रही है. अब पुलिस उसे पकड़ने के लिए जगह-जगह छापेमारी कर रही है. पुलिस का कहना है दो दिन की रिमांड के दौरान जसनीत से पूछताछ की जाएगी. माना जा रहा है कि इससे कई बड़े खुलासे हो सकते हैं. पुलिस उसके इंस्टाग्राम अकाउंट की भी जांच कर रही है, जिससे दूसरे लोगों के साथ की गई ब्लैकमेलिंग का पता चल सके.