Begusarai News: बैंक से रुपये निकालने वाली महिलाओं को निशाना बना रहा झपटमार गिरोह

बेगूसराय: जिलेभर में इन दिनों झपटमार गिरोह सक्रिय है। झपटमार गिरोह के सदस्य छिनतई के मामले का ट्रेंड ही बदल दिया। अब पुरुष की अपेक्षा बैंक से रुपये निकालने वाली महिलाओं को अपना शिकार बनाने लगा है। इधर, एक सप्ताह के दौरान झपटमार गिरोह द्वारा एक रिफाइनरीकर्मी की पत्नी समेत आधा दर्जन से महिलाओं से पांच लाख रुपये अधिक रुपये की छिनतई व लूट की घटना को अंजाम दिया जा चुका है। लेकिन, पुलिस इन उचक्कों के खिलाफ कार्रवाई करने में असहज दिख रही है। झपटमारी व लूट के इन पांचों मामले में पुलिस के हाथ खाली हैं।
कानून के जानकार बताते हैं कि पुलिस ऐसे मामले को छिनतई की धारा में प्राथमिकी दर्ज करती है। जबकि नियमानुकुल लूट की प्राथमिकी दर्ज होनी चाहिए। अपराध के ऐसे मामले की समीक्षा एसपी स्तर से नहीं होती है। साथ ही छिनतई की धाराओं में बदमाशों को कोर्ट से जमानत लेने में ज्यादा परेशानी नहीं होती है। यदि लूट का मामला दर्ज हो तो बदमाश सजावार तक हो सकता है। साथ जमानत लेने में भी परेशानी होगी। इससे बदमाश डरेंगे भी। हालांकि, झपटमारी व लूट के इस आंकड़े को पुलिस सही नहीं मानती है।
केस नंबर-1
21 फरवरी की शाम नगर थाना के ट्रैफिक चौक के समीप बाइक सवार झपट्टामार गिरोह के सदस्यों ने एक महिला से 1.95 लाख रुपये से भरा बैग लूट लिया। पीड़िता डंडारी थाना के कटहरी गांव निवासी शमा परवीन के अनुसार वह अपने बेटे के इलाज के लिए पीएनबी से रुपये निकाली थी। पुलिस के हाथ खाली।
केस नंबर-2
22 फरवरी को नगर थाना क्षेत्र के कपस्या चौक के समीप दिनदहाड़े सुधा मॉजी पटनाला के गले से ढाई लाख रुपये के 35 ग्राम सोने का चेन झपटकर दो बाइक सवार बदमाश भाग निकले। पीड़िता बरौनी रिफाइनरीकर्मी शेखरबाबू पटनाला की पत्नी हैं। पीड़िता का आरोप है कि मार्केटिंग कर वह लौट रही थीं कि झपट्टामार गिरोह ने घटना को अंजाम दिया। पुलिस स्तर से जांच भी शुरू नहीं हुई।
केस नंबर-3
22 फरवरी को गढ़पुरा थाना के मुख्य बाजार में झपटमार गिरोह के सदस्यों ने एक शिक्षिका से 40 हजार रुपये झपट लिया। पीड़िता मैसना निवासी मोहन वर्मा की पत्नी ममता कुमारी उत्क्रमित मध्य विद्यालय डीही की शिक्षिका हैं। वह बैंक से रुपये निकाल घर आ रही थी। पुलिस जांच के नाम पर पड़ी है।
केस नंबर-4
23 फरवरी को गढ़पुरा थाना के मुख्य बाजार में एक महिला से झपटमार गिरोह के सदस्यों ने 40 हजार रुपये झपटकर फरार हो गया। पीड़िता हरखपुरा गांव निवासी राजेश दास की पत्नी रामकुमारी देवी हैं। वह एसबीआई से रुपये निकालकर घर जा रही थीं। इसमें भी पुलिस खानापूर्ति ही कर रही है।
केस नंबर-5
बखरी थाना के बखरी बाजार में झपटमार गिरोह के सदस्यों ने एक बुजुर्ग महिला से 40 हजार रुपये झपट लिया। पीड़िता वार्ड संख्या- 22 निवासी कैलाश राय की पत्नी सीता देवी है। वह सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया से रुपये निकासी कर घर लौट रही थीं। ऐसे मामले में बखरी पुलिस का मानना है कि आमदनी के बदले पुलिस का जेब खाली होता है। समय आएगा तो कोर्ट में चार्जशीट दाखिल कर दिया जाएगा।
Disclaimer: यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।