सीमेंट की बोरियों के बीच शराब की तस्करी, भैंस चोरी की शिकायत पर किसान को पीटा... पढ़िए बेगूसराय की 4 बड़ी खबर

Publish : 03-01-2023 6:20 PM
Updated : 04-01-2023 9:05 AM
Views : 54
बेगूसराय: बेगूसराय में शराबबंदी के बीच मध निषेध पटना की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर तेघड़ा थाना क्षेत्र के एनएच 28 पर सीमेंट लोड ट्रक से 112 कार्टन विदेशी शराब बरामद किया है। विभाग को सूचना मिली थी कि ट्रक से शराब की एक बड़ी खेप ले जाई जा रही है। इसी सूचना पर विभाग की टीम में पेट्रोल पंप के पास एनएच 28 से ट्रक को जब्त किया। ट्रक से सीमेंट की बोरियों के बीच शराब छिपाई गई थी। पुलिस ने इस मामले में ट्रक ड्राइवर और उसके सहयोगी को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार आरोपी के नाम पंकज साहनी और अरुणा साहनी है।