बेगूसराय में हथियार के बल पर दुकानदार से लूट: लूटपाट का विरोध करने पर दोनों भाई को पीटा, एक लाख से अधिक रुपए लेकर भागे

बेगूसराय में बेखौफ अपराधियों ने हथियार के बल पर दुकान में की जमकर लूटपाट की। वही लूटपाट का जब विरोध करने पर दुकानदार अपराधियों ने मारपीटकर जख्मी कर दिया। दुकानदार को पिटता देख उसे बचाने एक अन्य युवक को भी मारपीट कर घायल दिया। दोनों को इलाज के लिए बेगूसराय सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
घटना व्यक्ति की पहचान मुफस्सिल थाना क्षेत्र के नागदह वार्ड नंबर 10 निवासी सुधीर कुमार वर्मा और उसका भाई रूपेश वर्मा के रूप में हुई है। बीती रात सुधीर कुमार वर्मा और उनके भाई रुपेश वर्मा अपने किराना दुकान पर थे। तभी आधा दर्जन की संख्या में अपराधी दुकान पर पहुंचे और लूटपाट दुकान में करने लगा।
एक लाख से अधिक के सामन लुटकर हुए फरार
लूटपाट का विरोध जब सुधीर वर्मा ने किया तो इस से नाराज होकर अपराधियों ने उनकी जमकर पिटाई कर दिया। तभी उन्हें पीटता देख उनका भाई भी वहां पहुंचे और बीच-बचाव करने लगे। सुधीर वर्मा ने बताया कि दुकान से तकरीबन 1 लाख से अधिक कैश और सामान लुटकर सभी अपराधी मौके से फरार हो गए।
घटना के बाद परिजनों ने इसकी सूचना मुफस्सिल थाना पुलिस को दिया। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर मुफस्सिल थाना की पुलिस ने पहुंचकर घायल अवस्था में दोनों को इलाज के लिए बेगूसराय के सदर अस्पताल में भर्ती कराया। घटना के बाद मुफस्सिल थाने के पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है।