Begusarai: ट्रक ने छात्रा को कुचला, 10 मार्च को होनी थी शादी

बेगूसराय में सड़क हादसे में एक छात्रा की मौत हो गई. परिजनों ने बताया कि दोनों चचेरी बहन बेगूसराय महिला कॉलेज में मंगलवार को नामांकन के लिए गई थी. इसी दौरान कॉलेज से लौटकर अपने घर जा रही थी. तभी लाखो थाना क्षेत्र के रमजानपुर ढाला पहुंचते ही तेज रफ्तार ट्रक ने दोनों को रौंद डाला. छात्रा की 10 मार्च को शादी होनी थी.
बेगूसराय में शादी से पहले छात्रा की सड़क हादसे में मौत हो गई. छात्रा कॉलेज से नामांकन करा कर घर लौट रही थी. तभी ट्रक ने उसे कुचल दिया और मौके पर ही उसकी मौत हो गई. परिजनों ने बताया कि 10 मार्च को उनकी बेटी की शादी थी घर पर तैयारियां चल रही थी.
अचानक हुई इस घटना ने सारी खुशियों को मातम में बदल दिया. इस दर्दनाक हादसे में एक और छात्र गंभीर रूप से घायल हुई है. जिसका इलाज अस्पताल में इलाज चल रहा है.
यह घटना जिले के सहायक थाना लाखो अंतर्गत रमजानपुर चौक स्थित NH 31 की है. मृत छात्रा की पहचान खगरिया जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र अंतर्गत वार्ड संख्या 4 काशिमपुर गांव के रहने वाली 22 वर्षीय करीमा कुमारी के तौर पर हुई.
परिजनों ने बताया कि दोनों चचेरी बहन बेगूसराय महिला कॉलेज में मंगलवार को नामांकन के लिए गई थी. इसी दौरान कॉलेज से लौटकर अपने घर जा रही थी. तभी लाखो थाना क्षेत्र के रमजानपुर ढाला पहुंचते ही तेज रफ्तार ट्रक ने दोनों को रौंद डाला.
ग्रामीणों ने ट्रक ड्राइवर को पकड़ लिया और उसे पुलिस के हवाले कर दिया. वहीं घटना की सूचना मिलते ही लाखों थाने की पुलिस मौके पर पहुंची शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए मामले की जांच में जुट गई. इस मामले एसआई रमाकांत सिंहका कहना है कि इस मामले की गहराई से जांच चल रही हैं. वहीं मृतक लड़की के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.