9 माह तक नवजात को गर्भ में पाला, जन्म के 9 दिन बाद उसका गला घोंट दिया

raised the newborn in the
Publish : 22-02-2023 12:19 PM Updated : 22-02-2023 12:19 PM
Views : 120

मध्य प्रदेश के हरदा जिले में एक महिला ने अपनी 9 दिन की दुधमुंही बच्ची को मौत के घाट उतार दिया. इतना ही नहीं, उसने हत्या का आरोप अपने पति पर लगा दिया. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच की.

 

परिजनों के बयान दर्ज किए और घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी खंगाले तो कई चौंका देने वाली बातें सामने आईं.

 

सीसीटीवी में बच्ची का पिता संजू नजर तो आया, लेकिन वह घर के अंदर जाता हुआ नहीं दिखाई दिया. वह बाहर से ही लौट गया. ऐसे में पुलिस का शक से संजू से हट गया. इसके बाद पुलिस ने बच्ची की मां पूजा से पूछताछ की, तो वह लगातार पति पर ही बेटी की हत्या का आरोप लगाती रही. लेकिन जब उससे सख्ती से पूछताछ की तो वह डर गई और उसने पुलिस दिल दहलाने देने वाली बात बताई.

 

आरोपी महिला ने पुलिस को बताया कि उसने पति से बदला लेने के लिए बेटी की हत्या की थी. जिससे वह अपने पति को फंसा सके. क्योंकि दो दिन पहले पति ने उसे थप्पड़ मारा था. इस बात का बदला लेने के लिए उसने गुस्से में बेटी को मार डाला और पति पर आरोप लगा दिया.

 

नशे का आदी है पति

पुलिस को महिला ने बताया, पति संजू नशे का आदी है. नशे की हालत में मुझे बुरी तरह से पीटता है. वह मुझ पर शक भी करता है. कोई रिश्तेदार घर आता तो वह शक करके विवाद करता है. वह तो मेरे जीजा से ही मेरे प्रेम प्रसंग की बात भी करता है. बुधवार रात पति से झगड़ा हुआ, उसने मुझे और गाल पर दो चांटे मारे तो मुझे गुस्सा आया. मायके आने पर भी इस अपनाम को भूल नहीं पा रही थी.

 

चुप न हुई तो गला दबा दिया

आरोपी महिला ने बताया, बेटी शनिवार शाम को रो रही थी, मुझे रह-रहकर गुस्सा आ रहा था. बेटी को चुप करवाया पर वह चुप नहीं हुई, तो गला दबा दिया. जब गुस्सा शांत हुआ तो देखा कि बेटी मर चुकी थी.

 

इस मामले पर टिमरनी थाना प्रभारी सुशील पटेल ने बताया कि जांच और परिजनों के बयानों के आधार पर नवजात की गला दबाकर हत्या करने की बात सामने आई है. पति-पत्नी में किसी बात को लेकर विवाद हुआ था. महिला को गिरफ्तार कर लिया है. आगे की जांच जारी है.

    Begusarai News: बेगूसराय में गला रेतकर पत्नी की हत्या का प्रयास: जीजा

    Begusarai News: बेगूसराय में गला रेतकर पत्नी की हत्या का प्रयास: जीजा

    30-05-2023 2:55 PM
    17 साल बाद मिली किडनैप लड़की: किराए के मकान में रहती थी

    17 साल बाद मिली किडनैप लड़की: किराए के मकान में रहती थी

    27-05-2023 12:41 PM
    Begusarai News: बेगूसराय में महिला की फंदे से लटकी मिली लाश, परिजनों

    Begusarai News: बेगूसराय में महिला की फंदे से लटकी मिली लाश, परिजनों

    27-05-2023 12:34 PM
    Sarkari Job Scam in Begusarai: सरकारी नौकरी का लोभ पड़ा महंगा, बेगूसराय

    Sarkari Job Scam in Begusarai: सरकारी नौकरी का लोभ पड़ा महंगा, बेगूसराय

    25-05-2023 10:32 AM