बेगूसराय में शिवरात्रि के मौके पर छापेमारी, नाले से निकली 2000 लीटर शराब

Publish : 18-02-2023 3:39 PM
Updated : 18-02-2023 3:39 PM
Views : 124
बेगूसराय में महाशिवरात्री के मौके पर उत्पाद विभाग और पुलिस ने शराब के खिलाफ व्यापक छापेमारी अभियान चलाया जिसमें 2000 लीटर से ज्यादा शराब बरामद हुई. छापेमारी के दौरान शहर के लोहिया नगर गुमटी के पास रेलवे लाइन किनारे बने झोपड़पट्टी में छापेमारी की गई.
इस दौरान डॉग स्क्वॉड की मदद से नाले में प्लास्टिक के डब्बे में दबाकर रखे गए करीब दो हजार लीटर रॉ मैटेरियल और 50 लीटर शराब पुलिस ने बरामद की. इस दौरान पुलिस कार्रवाई की भनक लगते ही कारोबारी मौके से फरार हो गए.
उत्पाद थाने की पुलिस ने जब डॉग स्क्वॉड और महिला पुलिस फोर्स के साथ झोपड़पट्टी में छापेमारी शुरू की तो हड़कंप मच गया. बताया जा रहा है कि शहर के बीचोबीच एनएच 31 के बगल में पुलिस-प्रशासन के आंखों में धूल झोंक कर कारोबारियों द्वारा अवैध महुआ शराब बनाकर बेची जाता थी.