बेगूसराय में शराब की सूचना पर छापेमारी करने गई पुलिस को ग्रामीणों ने बनाया बंधक

police went to raid on
Publish : 11-03-2023 4:10 PM Updated : 11-03-2023 4:10 PM
Views : 173

बेगूसराय में शराब की सूचना पर छापेमारी करने गई पुलिस को ग्रामीणों ने बंधक बना लिया। इस दौरान ग्रामीण घंटों हंगामा करते रहे। बंधक बना लिए जाने की सूचना मिलने पर थानाध्यक्ष वहां पहुंचे और स्थानीय ग्रामीणों को किसी तरह समझा-बुझाकर मामले को शांत करवाते हुए सभी पुलिसकर्मियों को मुक्त कराया। मामला चकिया थाना क्षेत्र के रूप नगर की है।



क्या है मामला 

ग्रामीणों का कहना है कि चकिया थाना क्षेत्र के रूप नगर निवासी संजीव सिंह उर्फ खुरखुर सिंह के घर पर चकिया पुलिस ने अब तक लगातार 5 बार छापेमारी किया। लेकिन उन छापेमारी में पुलिस को अब तक कोई भी आपत्तिजनक सामान नहीं मिला। वहीं दूसरी तरफ संजीव सिंह के घर के समीप अपराधियों ने कुछ दिन पहले गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया था। इस बात की शिकायत संजीव सिंह ने चकिया थाने की पुलिस को भी दिया था।



अपराधी खुलेआम घूम रहे हैं 

ग्रामीणों का आरोप है कि अब तक अपराधी खुलेआम घूम रहे हैं। पुलिस उन अपराधियों पर कोई कार्रवाई नहीं कर रही है जबकि उल्टे संजीव सिंह को टारगेट करते हुए पुलिस बार बार इनके घर पर छापेमारी कर रही है।



महिलाओं को किया परेशान 

ग्रामीणों का यह भी आरोप है कि बीती रात संजीव सिंह के घर पर पुलिस छापेमारी करने पहुंची थी। लेकिन इस छापेमारी में पुलिस बल के साथ एक भी महिला पुलिस शामिल नहीं थी। फिर भी पुलिस ने संजीव सिंह के घर घुसकर महिलाओं को भी तंग किया। इसी बात से आक्रोशित होकर ग्रामीण जमा हो गए और पुलिस को बंधक बना लिया

 

थानाध्यक्ष के प्रयास पर मुक्त हुए पुलिसकर्मी 

पुलिस को बंधक बना लिए जाने की सूचना मिलने पर चकिया थानाध्यक्ष संजीव सिंह के घर पर पहुंचे। थानाध्यक्ष के वहां पहुंचने के बाद ग्रामीणों को किसी तरह समझा-बुझाकर उन्होंने मामले को शांत करवाते हुए बंधक बनाए गए सभी पुलिसकर्मियों को मुक्त कराया।

    Begusarai News: बेगूसराय में गला रेतकर पत्नी की हत्या का प्रयास: जीजा

    Begusarai News: बेगूसराय में गला रेतकर पत्नी की हत्या का प्रयास: जीजा

    30-05-2023 2:55 PM
    17 साल बाद मिली किडनैप लड़की: किराए के मकान में रहती थी

    17 साल बाद मिली किडनैप लड़की: किराए के मकान में रहती थी

    27-05-2023 12:41 PM
    Begusarai News: बेगूसराय में महिला की फंदे से लटकी मिली लाश, परिजनों

    Begusarai News: बेगूसराय में महिला की फंदे से लटकी मिली लाश, परिजनों

    27-05-2023 12:34 PM
    Sarkari Job Scam in Begusarai: सरकारी नौकरी का लोभ पड़ा महंगा, बेगूसराय

    Sarkari Job Scam in Begusarai: सरकारी नौकरी का लोभ पड़ा महंगा, बेगूसराय

    25-05-2023 10:32 AM