आलीशान घर, सबूत की तलाश और 12 जगहों पर खुदाई:गैंगरेप-मर्डर के आरोपी के घर को पुलिस ने खंगाला, लड़कियां लाने का लगा था आरोप

police searched the house of
Publish : 31-07-2023 10:04 PM Updated : 31-07-2023 10:04 PM
Views : 73

बेगूसराय में बच्ची के साथ गैंगरेप के बाद हत्या मामले में ग्रामीण लगातार आरोप लगा रहे हैं कि मुख्य आरोपी गुड्डू सिंह कम उम्र की लड़कियों को अपने घर लाया करता था। वो गुड्डू सिंह के घर पर आती तो थीं लेकिन उसके बाद वो कहां चली जाती थीं। इसकी भनक तक नहीं लगती थी। बेसमेंट से बच्ची की लाश मिलने के बाद गांव के लोगों की मांग पर पुलिस और एफएसएल की टीम ने मुख्य आरोपी के बेसमेंट में 12 जगहों पर 10 से 12 फीट की खुदाई की।

 

खुदाई के दौरान गांव वालों की भीड़ एकट्ठा हो गई। ग्रामीणों को उम्मीद थी कि बेसमेंट की खुदाई के बाद गलत कामों का कच्चा चिट्ठा बाहर आएगा। लेकिन पुलिस के हाथ कुछ नहीं लगा।

 

दो दिन पूर्व जब भास्कर की टीम ग्राउंड पर पहुंची थी तो लोगों ने कई गंभीर आरोप लगाते हुए बेसमेंट की खुदाई कराने की मांग प्रशासन से की थी। इसके बाद हरकत में आयी प्रशासन ने बेसमेंट की खुदाई कराई। तेघड़ा डीएसपी डॉ. रविंद्र मोहन प्रसाद ने कहा कि शक के आधार पर बेसमेंट में 12 से अधिक स्थानों पर खुदाई की गई।लेकिन वहां से ऐसा कुछ नहीं मिला। फिलहाल खुदाई नहीं होगी। हालांकि, उन्होंने कहा कि वरीय पदाधिकारी अगर फिर से खुदाई का निर्देश देते हैं तो फिर रणनीति बनाई जाएगी।

 

पल-पल की रिपोर्ट ले रहे थे एसपी
उधर, मुख्य आरोपी के घर हो रही खुदाई के बारे में एसपी योगेंद्र कुमार पल पल की अपडेट ले रहे थे। गांव के लोग ने बार- बार यह आरोप लगाया था कि बेसमेंट की खुदाई के बाद और भी राज बाहर आ सकते हैं। लेकिन फिलहाल पुलिस के हाथ कुछ नहीं लगा।

 

मर्डर कर जमीन के 10 फीट नीचे दफनाया
24 जुलाई को 10 साल की बच्ची पड़ोसी गुड्‌डु सिंह के घर के परिसर में मेहंदी का पत्ता तोड़ने गई थी। उसके बाद बच्ची घर नहीं लौटी। काफी खोजबीन के बाद भी बच्ची नहीं मिली। बच्ची के भाई ने घर वालों का बताया था कि उसने गुड्डू सिंह के बेसमेंट से बहन की चिल्लाने की आवाज सुनी थी। परिजनों और गांव वालों ने इसको लेकर पुलिस पर दबाव बनाया। 27 जुलाई को पुलिस ने बेसमेंट की खुदाई कराई कर 10 फीट नीचे से बच्ची का शव बरामद किया था। बच्ची के साथ गैंगरेप और हत्या के मामले में पुलिस ने गुड्डू सिंह समेत 3 लोगों को अरेस्ट किया है।

    Begusarai: प्रिंसिपल पर छेड़खानी का आरोप लगाकर ग्रामीणों-छात्रों ने स्कूल परिसर में

    Begusarai: प्रिंसिपल पर छेड़खानी का आरोप लगाकर ग्रामीणों-छात्रों ने स्कूल परिसर में

    12-10-2023 8:56 PM
    पत्नी के प्रेमी को घर बुलाया..फिर गोली मारकर हत्या की: बेगूसराय में

    पत्नी के प्रेमी को घर बुलाया..फिर गोली मारकर हत्या की: बेगूसराय में

    29-09-2023 10:20 PM
    Begusarai News: सिपाही भर्ती परीक्षा में सेटिंग करने वाले 5 अरेस्ट: बेगूसराय

    Begusarai News: सिपाही भर्ती परीक्षा में सेटिंग करने वाले 5 अरेस्ट: बेगूसराय

    28-09-2023 8:55 PM
    बेगूसराय में हथियार के बल पर दुकानदार से लूट: लूटपाट का विरोध

    बेगूसराय में हथियार के बल पर दुकानदार से लूट: लूटपाट का विरोध

    27-09-2023 10:19 PM