पत्रकार सुभाष हत्याकांड में पुलिस ने दो आरोपित पर दाखिल किया

बखरी : पत्रकार सुभाष हत्याकांड में पुलिस ने दो आरोपित पर दाखिल किया चार्जशीट तीन आरोपित पर अनुसंधान जारी बखरी थाना के परिहारा थाना अंतर्गत सांखु गांव में 20 मई 2022 को पत्रकार सुभाष कुमार की 5 अपराध कर्मियों के द्वारा गोली मारकर हत्या कर दी गई । इस मामले में पुलिस ने इस केस के आरोपित बखरी थाना के सांखु निवासी बबलू राठौर उर्फ बाबुल एवं नितेश कुमार उर्फ लूटन महतो के विरुद्ध भारतीय दंड विधान की धारा 302 120 बी 34 के तहत न्यायालय में चार्जशीट दाखिल की है। जबकि इस मामले के तीन अन्य आरोपित रोशन कुमार, प्रियांशु कुमार और सौरभ कुमार के विरूद्ध अनुसंधानकर्ता ने अनुसंधान जारी रखा है यानी इन तीनों आरोपित कर अनुसंधान पूरी नहीं हो सकी है।
आपको बता दें कि इस हत्याकांड के सभी आरोपित बेगूसराय जेल में बंद है ।अनुसंधानकर्ता ने इस मामले के तीन आरोपित को पश्चिम बंगाल से गिरफ्तार कर लायी थी। आपको बता दें कि पत्रकार सुभाष कुमार की हत्या पर बेगूसराय जिले के तमाम पत्रकारों में काफी उबाल था और बेगूसराय के पुलिस अधीक्षक ने पत्रकारो को आश्वासन दिया था कि आरोपित पाताल में भी छुपा होगा तो भी उसे गिरफ्तार किया जाएगा और समय पर चार्जशीट दाखिल की जाएगी। फिलहाल दो आरोपित पर बखरी पुलिस ने चार्जशीट दाखिल कर दी है।