अवैध संबंध का विरोध करने पर पत्नी की हत्या: बेगूसराय में शव को ठिकाना लगाने के दौरान पहुंची पुलिस, सास और ननद गिरफ्तार

बेगूसराय में पति ने दहेज में बाइक नहीं मिलने और अवैध संबंध का विरोध करने पर पत्नी की हत्या कर दी। पति ने पत्नी को फांसी लगाकर मौत के घात उतार दिया। घटना बखरी थाना क्षेत्र के राटन गांव की है। वहीं मृतिका के परिजनों ने हत्या से नाराज होकर शव का पोस्टमॉर्टम करवाने के बाद शव के साथ एसपी ऑफिस के पास रोड जाम कर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं।
मृतिका की पहचान बखरी थाना क्षेत्र के राटन गांव निवासी दीपक साह की पत्नी पिंकी देवी ( 22 ) के रूप में हुई है। दोनों की शादी साल मई 2021 में हुई थी। बीते कुछ दिनों से आरोपी पति के द्वारा मृतका के मायके वालों से दहेज में बाइक की मांग की जा रही थी। परिजनों का आरोप है कि इतना ही नहीं इस बीच दीपक साव का अवैध संबंध किसी महिला के साथ हो गया था। पत्नी के द्वारा उसके अवैध संबंध का विरोध करने की वजह से शनिवार की रात ससुराल वालों ने पिंकी देवी की गला दबाकर हत्या कर दी और शव को जलाने के लिए ले जा रहा था तभी गांव वालों की सूचना पर मायके वाले पहुंचे और घटना की सूचना बखरी पुलिस को दी।
घटना की सूचना पर बखरी थाना पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल बेगूसराय भेज दिया। शव का पोस्टमॉर्टम होने के बाद परिजनों ने शव को लेकर रविवार को दोपहर बाद एसपी ऑफिस पहुंच गया और एसपी ऑफिस के सामने सड़क पर शव रखकर जाम कर दिया है। मृतिका के मायके वालों ने आरोपियों की गिरफ्तारी और कड़ी सजा दिलाने की मांग पर अड़े हैं। घटना के बाद से आरोपी पति और अन्य ससुराल वाले फरार हो गए हैं। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बखरी पुलिस ने मृतका की सास और ननद को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।