Begusarai Crime : बेगूसराय में 127 कछुओं के साथ तस्कर हुआ गिरफ्तार, आगे की कार्रवाई में जुटी पुलिस

police arrested smugglers along with
Publish : 15-02-2023 7:52 AM Updated : 15-02-2023 7:53 AM
Views : 115
जीआरपी ने ट्रेन में छापेमारी की जहां से लावारिस हालत में कई बैग में रखें 123 कछुआ को बरामद किया है. तस्करों के द्वारा विभिन्न साइज के कछुओं को तस्करी कर ले जाया जा रहा था.

बेगूसराय : बेगूसराय में बरौनी जंक्शन पर नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस ट्रेन से तस्करी के लिए ले जाए जा रहे 127 जिंदा कछुआ को बरौनी जीआरपी ने बरामद किया है. दरअसल, बरौनी जीआरपी को सूचना मिली थी कि ट्रेन के रास्ते कछुआ की तस्करी की जा रही है. पुलिस ने सूचना के आधार पर कार्रवाई की है.

 

पुलिस ने बरामद किए  127 जिंदा कछुआ

बता दें कि जीआरपी ने ट्रेन में छापेमारी की जहां से लावारिस हालत में कई बैग में रखें 123 कछुआ को बरामद किया है. तस्करों के द्वारा विभिन्न साइज के कछुओं को तस्करी कर ले जाया जा रहा था, लेकिन जीआरपी ने बरौनी में ही सभी कछुआ को बरामद कर लिया है. बरौनी जीआरपी के द्वारा कछुए को गंगा में छोड़ने के लिए वन विभाग को सूचना दी है. जानकारी के अनुसार वन विभाग के द्वारा इन कछुओं को गंगा में छोड़ा जाएगा.

 

बिहार से कई देशों में की जाती है कछुआ की तस्करी

बता दें कि कछुआ की डिमांड बंगाल समेत कई देशों में दवा के रूप में की जाती है और वह महंगे दामों पर बिकते है. इसलिए तस्करों के द्वारा भारत से कछुए की तस्करी की जाती है. पिछले माह भी बरौनी जीआरपी ने भारी मात्रा में कछुआ बरामद किया था. जिसे गंगा में प्रवाहित किया गया था. बरौनी जीआरपी प्रभारी इमरान आलम ने बताया कि ट्रेन से अवैध रूप से तस्करी करने के दौरान कछुआ को बरामद किया गया है इसे गंगा में प्रवाहित किया जाएगा.

    Begusarai News: बेगूसराय में गला रेतकर पत्नी की हत्या का प्रयास: जीजा

    Begusarai News: बेगूसराय में गला रेतकर पत्नी की हत्या का प्रयास: जीजा

    30-05-2023 2:55 PM
    17 साल बाद मिली किडनैप लड़की: किराए के मकान में रहती थी

    17 साल बाद मिली किडनैप लड़की: किराए के मकान में रहती थी

    27-05-2023 12:41 PM
    Begusarai News: बेगूसराय में महिला की फंदे से लटकी मिली लाश, परिजनों

    Begusarai News: बेगूसराय में महिला की फंदे से लटकी मिली लाश, परिजनों

    27-05-2023 12:34 PM
    Sarkari Job Scam in Begusarai: सरकारी नौकरी का लोभ पड़ा महंगा, बेगूसराय

    Sarkari Job Scam in Begusarai: सरकारी नौकरी का लोभ पड़ा महंगा, बेगूसराय

    25-05-2023 10:32 AM