बेगूसराय में कुख्यात अपराधी बाना यादव को पुलिस ने किया गिरफ्तार, हथियार के साथ दर्जनों जिन्दा कारतूस बरामद

police arrested notorious criminal bana
Publish : 11-04-2023 9:17 AM Updated : 11-04-2023 9:17 AM
Views : 258

BEGUSARAI : अवैध हथियार एवं पेशेवर अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान में एसटीएफ के साथ संयुक्त कार्रवाई में 01 देशी कट्टा एवं 46 कारतूस बरामद किया गया है। वहीँ कुख्यात अपराधी और भूमि माफिया को गिरफ्तार किया गया है। मिली जानकारी के मुताबिक 01 जनवरी से अभी तक Anti Crime vehicle Checking अभियान में कुल 68 अवैध हथियार एवं 252 जिन्दा कारतूस बेगूसराय पुलिस की कार्रवाई में जप्त किया गया है।

 

बताया जा रहा है की साहेबपुर कमाल थाना क्षेत्र के रघुनाथपुर चमन टोल का कुख्यात अपराधी वाना यादव उर्फ बन्टी यादव पे0 सिकन्दर यादव सा० रघुनाथपुर दियरा क्षेत्र में हथियार के बल पर भूमि कब्जा कर अपना बर्चस्व स्थापित कर दूसरे के फसल की कटनी कर लेता था।  09 अप्रैल को समय करीब 11:45 बजे दिन में उसे साहेबपुर कमाल थाना के प०अ०नि० मनीष कुमार थानाध्यक्ष सा०कमाल एवं S.T.F बिहार की संयुक्त टीम के द्वारा चमन टोल गाँव के किनारे बहियार के पास एम्बुस लगाकर त्वरित कार्रवाई करते हुए 01 देशी कट्टा, 46 जिन्दा कारतूस, 01 गोली का खोखा, 01 गोली का बिन्डोलिया एवं 01 मोबाईल के साथ गिरफ्तार किया गया।

 

समय पर पुलिस की त्वरित कारवाई से कुख्यात अपराधकर्मी को हथियार एवं कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया। छापेमारी दल में शामिल पदाधिकारी एवं कर्मी को अलग से पुलिस अधीक्षक ने पुरस्कृत करने का ऐलान किया है।

 

कुख्यात अपराधी के पास से एक देशी कट्टा, 45 जिन्दा कारतूस, 01 गोली का खोखा, 01 जिंदोलिया, 01 मोबाईल बरामद किया गया है। इस अपराधी पर साहिबपुर कमाल थाना कांड सं0 218/13, दिनांक 08.11.13 धारा-25 (1-बी) ए / 25 शस्त्र अधिनियम, साहिबपुर कमाल थाना कांड सं0 65/13, दिनांक 28.04.13 धारा 302 भा0द0वि0 एवं 27 आर्म्स एक्ट, सा0कमाल थाना कांड सं0 55/19, दिनांक 01.03.19 धारा-25 (1-बी) ए / 26 आर्म्स, मुफसिल (गंगौर) थाना कांड सं0 449 / 22, दिनांक 15.12.22 धारा 302/201 / 34 भा०द०वि० एवं 27 आर्म्स एक्ट और मानसी थाना कांड सं0 146 / 12, दिनांक 22.07.12 धारा 147/148/149 /307/302 भा0द0वि0 एवं 27 शस्त्र अधिनियम दर्ज है।

    Begusarai News: बेगूसराय में गला रेतकर पत्नी की हत्या का प्रयास: जीजा

    Begusarai News: बेगूसराय में गला रेतकर पत्नी की हत्या का प्रयास: जीजा

    30-05-2023 2:55 PM
    17 साल बाद मिली किडनैप लड़की: किराए के मकान में रहती थी

    17 साल बाद मिली किडनैप लड़की: किराए के मकान में रहती थी

    27-05-2023 12:41 PM
    Begusarai News: बेगूसराय में महिला की फंदे से लटकी मिली लाश, परिजनों

    Begusarai News: बेगूसराय में महिला की फंदे से लटकी मिली लाश, परिजनों

    27-05-2023 12:34 PM
    Sarkari Job Scam in Begusarai: सरकारी नौकरी का लोभ पड़ा महंगा, बेगूसराय

    Sarkari Job Scam in Begusarai: सरकारी नौकरी का लोभ पड़ा महंगा, बेगूसराय

    25-05-2023 10:32 AM