बेगूसराय में रेप का वीडियो वायरल मामला: पुलिस ने दोनों आरोपियों को किया गिरफ्तार, महिला को कर रहा था ब्लैकमेल

police arrested both the accused
Publish : 19-04-2023 9:19 AM Updated : 19-04-2023 9:19 AM
Views : 136

बेगूसराय में महिला को नशीला पदार्थ सुंघाकर दुष्कर्म कर वीडियों वायरल करने वाले दो आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इसको लेकर सिंघौल ओपी में एक पीड़ित महिला के द्वारा लिखित आवेदन दिया गया था। महिला ने पुलिस में शिकायत की थी कि एक माह पूर्व नागदह निवासी सुनील रजक का बेटा सुजीत रजक ने नशीला पदार्थ सुंघाकर नशे की हालत में उससे दुष्कर्म किया तथा दुष्कर्म का वीडियों बना लिया ।

 

पीड़ित महिला को सुजीत रजक एवं उसके दोस्त विक्रम पासवान के द्वारा पुनः संबंध बनाने हेतु पीड़ित महिला पर दबाव बनाये जाने लगा एवं संबंध नही बनाने का विरोध करने पर वीडयों वायरल कर दिया था। पुलिस ने महिला की शिकायत पर धारा 376/34 भा०द०वि० एवं 67 आई०टी० एक्ट के अन्तर्गत मामला दर्ज कर दोनों को गिरफ्तार कर लिया।

 

मुख्यालय डीएसपी निशीथ प्रिया ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्तों द्वारा घटना में घटना में अपनी सिंलिप्ता को स्वीकार किया गया है। पीड़ित महिला का द०प्र०स० की धारा 164 के तहत माननीय न्यायालय बेगूसराय में बयान दर्ज करवाने की कार्रवाई की जा रही है।

 

मोबाइल में वीडियो रिकॉर्डिंग

पीड़िता ने बताया कि एक माह पूर्व दोपहर के समय वह शौच के लिए घर से निकली। वह आरोपी के घर होकर ही पीड़िता शौच के लिए जाती थी। वारदात के दिन जब वह आरोपी के घर के पास पहुंची तो आरोपी उसके सामने आया। इसके बाद गर्दन पर हाथ देकर उसे कुछ सूंघा दिया। इससे वह बेहोश हो गई। होश में आने पर वह खुद को आरोपी के घर पर पाई। होश में आने के बाद आरोपी ने उसे दो-चार चांटा मारा और पानी में टेबलेट घोल कर जबरन पिला दिया।

 

आधी बेहोशी की हालात में चली गई फिर आरोपी उसके साथ दुराचार करने लगा । कुछ देर के बाद होश में आने पर वह कपड़ा पहन कर कमरे से निकलती है। तभी आरोपी की मां आ जाती है। पीड़िता आरोपी की मां को सब वारदात सुनाती है।

यह सुन कर आरोपी की मां पीड़िता के पैर में लटक जाती है और बोलती है कि अब दुबारा ऐसा नहीं होगा। जो गलती मेरे बेटे से हुई है। उसे भूल जाओ। इसके बाद पीडिता अपने पति और सास को सबकुछ बताती है। लेकिन लोक-लाज की वजह से सब खामोश थे।

    Begusarai: प्रिंसिपल पर छेड़खानी का आरोप लगाकर ग्रामीणों-छात्रों ने स्कूल परिसर में

    Begusarai: प्रिंसिपल पर छेड़खानी का आरोप लगाकर ग्रामीणों-छात्रों ने स्कूल परिसर में

    12-10-2023 8:56 PM
    पत्नी के प्रेमी को घर बुलाया..फिर गोली मारकर हत्या की: बेगूसराय में

    पत्नी के प्रेमी को घर बुलाया..फिर गोली मारकर हत्या की: बेगूसराय में

    29-09-2023 10:20 PM
    Begusarai News: सिपाही भर्ती परीक्षा में सेटिंग करने वाले 5 अरेस्ट: बेगूसराय

    Begusarai News: सिपाही भर्ती परीक्षा में सेटिंग करने वाले 5 अरेस्ट: बेगूसराय

    28-09-2023 8:55 PM
    बेगूसराय में हथियार के बल पर दुकानदार से लूट: लूटपाट का विरोध

    बेगूसराय में हथियार के बल पर दुकानदार से लूट: लूटपाट का विरोध

    27-09-2023 10:19 PM