बेगूसराय में बड़ा शराब तस्कर अरेस्ट: पंजाब और हरियाणा से ट्रक में मंगवाता था शराब, मां को लड़वा चुका है उप मेयर का चुनाव

police action in begusarai liquor
Publish : 10-04-2023 12:33 PM Updated : 10-04-2023 12:33 PM
Views : 477

बेगूसराय में अवैध शराब कारोबारियों के खिलाफ पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने बड़े शराब माफिया कुणाल कुमार, राज कुमार साह, राजेश राय एवं शिवम कुमार को गिरफ्तार कर लिया है। इनके पास से 123 कार्टन विदेशी शराब, एक पिकअप वैन, दो बाइक और 5 मोबाइल बरामद हुए हैं। कुणाल 2017 से शराब तस्करी से जुड़ा है और वो पंजाब और हरियाणा से ट्रक से शराब बेगसराय मंगवाता था।

 

काफी वक्त से थी कुणाल की तलाश

इस संबंध में रविवार की शाम एसपी योगेन्द्र कुमार ने बताया कि मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बड़ी एघू निवासी रंजन सिंह के पुत्र कुणाल कुमार बड़ा शराब कारोबारी है। पहले से उसपर शराब तस्करी के कई मामले दर्ज हैं। इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस की मदद से कुणाल कुमार को लाखो थाना क्षेत्र से लगभग 2 किलोमीटर दूरी इसके गैंग को गिरफ्तार किया गया है। कुणाल की तलाश पुलिस को काफी वक्त से थी लेकिन वो बार-बार चकमा दे रहा था।

 

मां को लड़वा चुका है उप मेयर का चुनाव

एसपी ने बताया कि कुणाल 2017 से ही शराब तस्करी के धंधे में शामिल है। उसने काले कारोबार से अकूत संपत्ति अर्जित की है। हाल के नगर निगम चुनाव में कुणाल कुमार ने अपनी मां को उपमेयर के उम्मीदवार पद पर चुनाव मैदान में भी उतारा था। पर वह चुनाव में हार गईं थी । वह बड़े पैमाने पर अलग-अलग राज्य पंजाब, हरियाणा से ट्रक से शराब मंगाकर बेगूसराय व इसके आसपास के क्षेत्रों में शराब का अवैध धंधा करता था। कुणाल कुमार का मोबाइल जब्त किया है। पुलिस का कहना है कि मोबाइल की जांच के बाद कई और राज खुल सकते हैं।

    पत्नी के प्रेमी को घर बुलाया..फिर गोली मारकर हत्या की: बेगूसराय में

    पत्नी के प्रेमी को घर बुलाया..फिर गोली मारकर हत्या की: बेगूसराय में

    29-09-2023 10:20 PM
    Begusarai News: सिपाही भर्ती परीक्षा में सेटिंग करने वाले 5 अरेस्ट: बेगूसराय

    Begusarai News: सिपाही भर्ती परीक्षा में सेटिंग करने वाले 5 अरेस्ट: बेगूसराय

    28-09-2023 8:55 PM
    बेगूसराय में हथियार के बल पर दुकानदार से लूट: लूटपाट का विरोध

    बेगूसराय में हथियार के बल पर दुकानदार से लूट: लूटपाट का विरोध

    27-09-2023 10:19 PM
    4 लाख के जाली नोट के साथ कारोबारी गिरफ्तार: बेगूसराय में हुई

    4 लाख के जाली नोट के साथ कारोबारी गिरफ्तार: बेगूसराय में हुई

    17-09-2023 10:20 PM