Begusarai Crime: पिकअप वैन ड्राइवर की गोली मारकर हत्या, वैशाली का रहने वाला था चालक

pickup van driver shot dead
Publish : 25-05-2023 10:21 AM Updated : 25-05-2023 10:21 AM
Views : 249

बेगूसरायः बिहार के बेगूसराय में अपराधियों द्वारा लूटपाट के दौरान एक पिकअप वैन ड्राइवर की हत्या किए जाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. घटना फुलवरिया थाना क्षेत्र के मालती चौक एनएच-28 की है. हत्या की इस घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मामले की तफ्तीश शुरू कर दी है.

 

लूट के दौरान वैन चालक की हत्याः बताया जा रहा है कि पिकअप वैन का ड्राइवर आम लेकर समस्तीपुर की ओर जा रहा था, तभी अपराधियों ने इस घटना को अंजाम दिया है. मृतक की पहचान वैशाली जिला के बिदुपुर थाना क्षेत्र के सिलात गावं के रहने वाले अमरजीत कुमार के रूप में की गई है. जानकारी के अनुसार अमरजीत कुमार बंगाल के मालदा से आम लेकर बिदुपुर मंडी जा रहा था, इसी क्रम में अपराधियों ने लूटपाट की और विरोध करने पर वैन चालक को मौत के घाट उतार दिया.

 

मामले की जांच में जुटी पुलिसः इस घटना के संबंध मे चौकीदार रामनरेश पासवान ने बताया कि रात तकरीबन 2:00 से 2:30 बजे बदमाशों ने इस घटना को अंजाम दिया है. मृतक वैशाली के बिदुपुर का रहने वाला है, जो अपने पिकअप वैन पर आम लादकर जा रहा था. इसी क्रम में मालती पेट्रोल पंप के आस-पास अपराधियों ने गोली मारकर उसकी हत्या कर दी है. राम नरेश पासवान ने बताया कि अपराधियों ने गोली क्यों मारी है, इसकी जानकारी उनके पास उपलब्ध नहीं है. फिलहाल पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेते हुए पोस्टमॉर्टम के लिए बेगूसराय अस्पताल भेज दिया है और आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

 

"वैन चालक वैशाली का रहने वाला है, अपने वाहन पर आम लेकर समस्तीपुर की ओर जा रहा था. हत्या लूटपाट में हुई या इसकी वजह कोई और है, इसकी जानकारी अभी नहीं है. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए बेगूसराय अस्पताल भेज दिया गया है"- राम नरेश पासवान, चौकीदार

    Begusarai: प्रिंसिपल पर छेड़खानी का आरोप लगाकर ग्रामीणों-छात्रों ने स्कूल परिसर में

    Begusarai: प्रिंसिपल पर छेड़खानी का आरोप लगाकर ग्रामीणों-छात्रों ने स्कूल परिसर में

    12-10-2023 8:56 PM
    पत्नी के प्रेमी को घर बुलाया..फिर गोली मारकर हत्या की: बेगूसराय में

    पत्नी के प्रेमी को घर बुलाया..फिर गोली मारकर हत्या की: बेगूसराय में

    29-09-2023 10:20 PM
    Begusarai News: सिपाही भर्ती परीक्षा में सेटिंग करने वाले 5 अरेस्ट: बेगूसराय

    Begusarai News: सिपाही भर्ती परीक्षा में सेटिंग करने वाले 5 अरेस्ट: बेगूसराय

    28-09-2023 8:55 PM
    बेगूसराय में हथियार के बल पर दुकानदार से लूट: लूटपाट का विरोध

    बेगूसराय में हथियार के बल पर दुकानदार से लूट: लूटपाट का विरोध

    27-09-2023 10:19 PM