Begusarai News: चोरी के पर्स के साथ प्लेटफार्म से पॉकेटमार गिरफ्तार

Publish : 28-04-2023 10:28 AM
Updated : 28-04-2023 10:28 AM
Views : 166
बेगूसराय। चोरी के पर्स के साथ एक पॉकेटमार को जीआरपी ने गुरुवार को प्लेटफार्म से गिरफ्तार किया है। पॉकेटमार की गिरफ्तारी प्लेटफार्म स्थित नए एफओबी के नीचे से किया गया है। जीआरपी थानाध्यक्ष अखिलेश्वर शर्मा ने बताया कि उक्त पाकेटमार पुलिस को देखकर भाग रहा था। शक होने पर उसे दबोच लिया गया। जांच में युवक के पास से एक पर्स बरामद हुआ, जिसमें किसी चन्द्रभूषण कुमार के नाम का पेन कार्ड, आधार कार्ड, वोटर कार्ड के अलावा 1410 रुपया नगद था। जबकि युवक द्वारा अपना नाम बिट्टू कुमार सिंह, पिता का नाम मंटून सिंह व घर टीकारामपुर जिला खगड़िया बताया गया। युवक को गिरफ्तार कर अग्रिम कार्रवाई के लिए रेलवे न्यायालय भेज दिया गया है।