पटना STF ने लखीसराय में सुपारी किलर दुर्योधन को पकड़ा, बेगूसराय के कुख्यात प्रिंस हत्याकांड का है मुख्य आरोपित

patna stf arrested prince murder
Publish : 15-02-2023 3:52 PM Updated : 15-02-2023 3:52 PM
Views : 682
पटना एसटीएफ ने बेगूसराय के कुख्यात प्रिंस हत्याकांड के मुख्य आरोपित दुर्योधन को पकड़ लिया है. लखीसराय से इसकी गिरफ्तारी की गयी है. वहीं इसके निशानदेही पर मटिहानी थाना अंतर्गत रामदिरी ग्राम से रायफल और जिंदा कारतूस भी बरामद किया गया.

 

Bihar Crime News: बेगूसराय के कुख्यात अपराधी प्रिंस कुमार की हत्या पिछले महीने कर दी गयी थी. कोर्ट की तारीख से लौटने के दौरान बाइक पर सवार बदमाशों ने उसे गोली से छलनी कर दिया था. जख्मी हालत में उसे अस्पताल में भर्ती किया गया था जहां एक दिन बाद उसने दम तोड़ दिया था. इस हत्याकांड का मुख्य आरोपित अजय कुमार उर्फ दुर्योधन फरार चल रहा था. जिसे पटना एसटीएफ ने लखीसराय जिला से गिरफ्तार कर लिया है.

 

पटना STF ने लखीसराय से गिरफ्तार किया

पटना एसटीएफ (SOG-3) की टीम ने लखीसराय जिला से गिरफ्तार कर लिया. बेगूसराय जिला के चर्चित प्रिंस हत्याकांड में फरार चल रहे मुख्य अभियुक्त एवं कॉन्ट्रैक्ट किलर अजय कुमार उर्फ दुर्योधन पिता रमाकांत सिंह, बेगूसराय जिला के मटिहानी थाना के रामदीरी का रहने वाला है. पटना एसटीएफ ने मिली सूचना के आधार पर दुर्योधन को धर दबोचा.लखीसराय जिला के नगर थाना (कवैया ओपी) से उसकी गिरफ्तारी की गयी. वहीं उससे पूछताछ के क्रम में निशानदेही पर मटिहानी थाना अंतर्गत रामदिरी गांव से 1 रायफल (.315) और 2 जिन्दा गोली बरामद की है. पटना एसटीएफ ने इसक पुष्टि की है.

 

मुख्य आरोपित दुर्योधन फरार था

बता दें कि कुख्यात प्रिंस कुमार की मौत के बाद मुख्य आरोपित दुर्योधन फरार था. बेगूसराय में जब प्रिंस कचहरी से अपनी तारीख पर हाजिरी देकर वापस लौट रहा था तो पीछा कर रहे बदमाशों ने पेट्रौल पंप पर ही उसकी हत्या कर दी थी. प्रिंस के सिर में दो गोली मारी गयी थी. वारदात के दिन प्रिंस का जन्मदिन था. इसे बदले की भावना से की गयी हत्या के रूप में देखा गया था. करीब 7 साल पहले अपने दोस्त चिकू की हत्या भी प्रिंस न उसके बर्थ डे के दिन ही की थी.

 

प्रिंस की हत्या के बाद पुलिस को थी खोज

प्रिंस जिले के कुख्यात अपराधियों की टॉप 10 सूची में शामिल था. जेल से बेल पर रिहा होकर वह बाहर आया था. रंगदारी नहीं देने पर उसने आभूषण कारोबारी को गोली मार दी थी. वहीं 2020 में उसने मटिहानी के तत्कालीन थाना प्रभारी पर भी गोलीबारी कर दी थी. लूट व हत्या समेत उसके ऊपर कई मामले दर्ज थे. वहीं इस हत्याकांड में सबसे बड़ी कामयाबी अब दुर्योधन की गिरफ्तारी देखी जा रही है.

    Begusarai News: बेगूसराय में गला रेतकर पत्नी की हत्या का प्रयास: जीजा

    Begusarai News: बेगूसराय में गला रेतकर पत्नी की हत्या का प्रयास: जीजा

    30-05-2023 2:55 PM
    17 साल बाद मिली किडनैप लड़की: किराए के मकान में रहती थी

    17 साल बाद मिली किडनैप लड़की: किराए के मकान में रहती थी

    27-05-2023 12:41 PM
    Begusarai News: बेगूसराय में महिला की फंदे से लटकी मिली लाश, परिजनों

    Begusarai News: बेगूसराय में महिला की फंदे से लटकी मिली लाश, परिजनों

    27-05-2023 12:34 PM
    Sarkari Job Scam in Begusarai: सरकारी नौकरी का लोभ पड़ा महंगा, बेगूसराय

    Sarkari Job Scam in Begusarai: सरकारी नौकरी का लोभ पड़ा महंगा, बेगूसराय

    25-05-2023 10:32 AM